ईस्ट बंगाल के खिलाफ मैच के लिए परफेक्ट योजना बनाएंगे: झिंगन

By भाषा | Updated: November 23, 2020 15:12 IST2020-11-23T15:12:08+5:302020-11-23T15:12:08+5:30

Will make perfect plan for match against East Bengal: Jhingan | ईस्ट बंगाल के खिलाफ मैच के लिए परफेक्ट योजना बनाएंगे: झिंगन

ईस्ट बंगाल के खिलाफ मैच के लिए परफेक्ट योजना बनाएंगे: झिंगन

वास्को, 23 नवंबर एटीके मोहन बागान के स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन को पता है कि एससी ईस्ट बंगाल के खेल के बारे में पहले से अनुमान लगा पाना मुश्किल है लेकिन उन्हें कोच एंटोनियो लोपेज हबास पर विश्वास है कि वह शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने ही शहर कोलकाता की इस टीम के खिलाफ बहुप्रतीक्षित मुकाबले के लिए ‘परफेक्ट योजना’ बनाएंगे।

मोहन बागान और ईस्ट बंगाल की पारंपरिक प्रतिद्वंद्विता को नया मंच मिला जब इनका क्रमश: एटीके और श्री सीमेंट के साथ विलय हो गया।

गत चैंपियनशिप एटीके ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को टीम के साथ बरकरार रखा है लेकिन झिंगन ने कहा कि पूरी तरह से नई टीम होने के कारण ईस्ट बंगाल के खेल के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

झिंगन ने आईएसएल विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमारी टीम संयोजित है इसलिए उन्हें हमारी टीम के कमजोर और मजबूत पक्षों की जानकारी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी टीम नई है और उनके बारे में नहीं पता कि वे कैसे खेलेंगे। हमें नहीं पता कि कौन से खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे और कैसी चुनौती पेश करेंगे। हमारे ऊपर जिम्मेदारियां हैं लेकिन हमारा अपनी व्यवस्था और कोच पर भरोसा है, मुझे यकीन है कि इस मैच के लिए वह परफेक्ट योजना बनाएंगे।’’

एटीके मोहन बागान ने टूर्नामेंट के सातवें सत्र की सकारात्मक शुरुआत करते हुए शुक्रवार को अपने पहले मैच में केरल ब्लास्टर्स को 1-0 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will make perfect plan for match against East Bengal: Jhingan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे