थोड़ी मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी, लेकिन पिछले मैचों के बारे में नहीं सोच सकते: रोहित

By भाषा | Updated: November 9, 2020 19:46 IST2020-11-09T19:46:59+5:302020-11-09T19:46:59+5:30

Will have some psychological edge, but can't think of previous matches: Rohit | थोड़ी मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी, लेकिन पिछले मैचों के बारे में नहीं सोच सकते: रोहित

थोड़ी मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी, लेकिन पिछले मैचों के बारे में नहीं सोच सकते: रोहित

दुबई, नौ नवंबर पांचवें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब से एक कदम दूर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात से इनकार नहीं किया कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मंगलवार को होने वाले फाइनल में उनकी टीम को ‘मामूली मनोवैज्ञानिक बढ़त’ होगी लेकिन उन्होंने पिछली शानदार जीत पर ध्यान देने से इनकार कर दिया।

मुंबई इंडियंस ने इस सत्र के दौरान पिछली तीन भिड़ंत में दिल्ली कैपिटल्स को पराजित किया। पहले चरण के मैच में पांच विकेट से और दूसरे चरण में नौ विकेट से जीत हासिल की और फिर क्वालीफायर में उसे 57 रन से शिकस्त दी।

रोहित ने सोमवार को कहा, ‘‘हां, थोड़ा मनोवैज्ञानिक लाभ होगा। लेकिन हमने आईपीएल में देखा है कि प्रत्येक दिन नया दिन होता है, हर दिन नया दबाव होता है और हर मैच नया मैच होता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये आप उसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते जो बीते समय में हुआ है। ’’

फाइनल मुकाबले की पूर्व संध्या पर मुंबई इंडियंस के कप्तान ने हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया कि कोई भी जीत टीम का आत्मविश्वास बढ़ा देती है।

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रोहित ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो हम इन खिलाड़ियों से पहले कैसा खेले और हमने उन्हें हरा दिया था। हमें सिर्फ यह सोचने की जरूरत होगी कि वे नयी टीम है और हम इस प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ बतौर टीम क्या करेंगे। ’’

रोहित ने कहा, ‘‘यह हमारे लिये इतना ही सरल है और हम मैदान पर सही चीजें करना जारी रखेंगे, तो मुझे भरोसा है कि हम पांचवां खिताब भी अपनी झोली में डाल लेंगे। ’’

ट्रेंट बोल्ट को पहले क्वालीफायर में ग्रोइन की मामूली चोट थी लेकिन कप्तान को भरोसा है कि वह टीम के सबसे अहम मैच के लिये उपलब्ध होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेंट काफी अच्छा दिख रहा है। वह हम सभी के साथ आज सत्र में हिस्सा लेगा और हम देखेंगे कि वह कैसा करता है। उसने पिछले कुछ दिनों में अच्छा सुधार किया है इसलिये उम्मीद करते हैं कि वह खेले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will have some psychological edge, but can't think of previous matches: Rohit

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे