खेल में सुधार करके टीम का नियमित सदस्य बनना चाहता हूं : सिमरनजीत सिंह

By भाषा | Updated: September 24, 2021 14:05 IST2021-09-24T14:05:28+5:302021-09-24T14:05:28+5:30

Want to be a regular member of the team by improving the game: Simranjit Singh | खेल में सुधार करके टीम का नियमित सदस्य बनना चाहता हूं : सिमरनजीत सिंह

खेल में सुधार करके टीम का नियमित सदस्य बनना चाहता हूं : सिमरनजीत सिंह

नयी दिल्ली, 24 सितंबर तोक्यो ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मिडफील्डर सिमरनजीत सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य अपने खेल में सुधार करके एशियाई खेल सहित आगामी प्रतियोगिताओं के लिये टीम में अपनी जगह पक्की करनी है।

सिमरनजीत ने तोक्यो में जर्मनी के खिलाफ कांस्य पदक मुकाबले में 5-4 से जीत में दो गोल किये थे।

उन्होंने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं स्वयं को बेहद भाग्यशाली मानता हूं। तोक्यो मेरे लिये शानदार अनुभव रहा। मैं उस भूमिका में खरा उतरना चाहता था जो मुझे सौंपी गयी थी। ’’

सिमरनजीत ने कहा, ‘‘मैं अब शिविर में लौटकर अपने खेल की समीक्षा करके उन क्षेत्रों की पहचान करना चाहता हूं जिनमें सुधार की जरूरत है। मेरा लक्ष्य लगातार बेहतर प्रदर्शन करना है तथा मैं हॉकी प्रो लीग, एशियाई खेल और अन्य प्रतियोगिताओं में टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Want to be a regular member of the team by improving the game: Simranjit Singh

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे