भारत के विजयवीर सिंधू को 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में रजत
By भाषा | Updated: March 26, 2021 14:38 IST2021-03-26T14:38:44+5:302021-03-26T14:38:44+5:30

भारत के विजयवीर सिंधू को 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में रजत
नयी दिल्ली, 26 मार्च भारत के विजयवीर सिंधू ने आईएसएसएफ विश्व कप में शुक्रवार को 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया ।
एस्तोनिया के पीटर ओलेस्क को स्वर्ण पदक मिला । दोनों 40 शॉट के फाइनल में 26 निशाने लगाकर बराबरी पर थे । शूटआउट में पीटर ने पांच में से चार निशाने लगाये जबकि विजयवीर ही निशाना लगा सके ।
अन्य भारतीय निशानेबाजों में अनीश भानवाला और गुरप्रीत सिंह पांचवें और छठे स्थान पर रहे जबकि पोलैंड के ओेस्कर मिलिवेक को कांस्य पदक मिला ।
दूसरे क्वालीफिकेशन में गुरप्रीत तीसरे स्थान पर और अनीश पांचवें स्थान पर रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।