विजयवीर और तेजस्विनी ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में स्वर्ण जीता

By भाषा | Updated: March 27, 2021 18:06 IST2021-03-27T18:06:46+5:302021-03-27T18:06:46+5:30

Vijayvir and Tejaswini win gold in 25m rapid fire pistol mixed event | विजयवीर और तेजस्विनी ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में स्वर्ण जीता

विजयवीर और तेजस्विनी ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में स्वर्ण जीता

नयी दिल्ली, 27 मार्च भारत के विजयवीर सिद्धू और तेजस्विनी ने आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) विश्व कप में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम में शनिवार को स्वर्ण पदक हासिल किया।

स्वर्ण पदक मुकाबला दो भारतीय जोड़ियों के बीच था जहां विजयवीर और तेजस्विनी की जोड़ी ने गुरप्रीत सिंह और अभिदन्या अशोक पाटिल की मिश्रित जोड़ी को यहां डा. कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में 9-1 से हराया।

क्वालीफिकेशन दो में गुरप्रीत और पाटिल की मिश्रित जोड़ी 370 अंक के साथ शीर्ष पर थी जबकि 16 साल की तेजस्विनी और 18 साल के वजयवीर की जोड़ी 368 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर थी।

इससे पहले शुक्रवार को विजयवीर ने अनीश भानवाला और गुरप्रीत जैसे भारतीय निशानेबाजों को पछाड़ कर 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत रजत पदक जीता था।

भारत का हालांकि ट्रैप मिश्रित टीम वर्ग में निराशा हाथ लगी जहां कीनान चेनाइ और श्रेयसी सिंह की जोड़ी पदक से चूक कर चौथे स्थान पर रही ।

मेजबान टीम को तुर्की के सफीये एस और यावुज इलनाम ने 38-35 से हराया ।

कीनान शुक्रवार को व्यक्तिगत पुरूष ट्रैप स्पर्धा में भी चौथे स्थान पर रहे थे । उनकी शुरूआत बहुत खराब रही लेकिन बाद में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया । श्रेयसी भी कुछ शॉट चूक गई।

दोनों ने क्वालीफिकेशन में 141 स्कोर किया और कांस्य पदक के मुकाबले के लिये क्वालीफाई किया । इसमें हालांकि वे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी ।

ट्रैप में भारत को पदक नहीं मिला लेकिन अब तक 13 स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य के साथ भारत पदक तालिका में शीर्ष पर है ।

रविवार को प्रतियोगिता के आखिरी दिन तीन फाइनल मुकाबले है। इसमें पुरुषों का 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल, ट्रैप टीम महिला और ट्रैप टीम पुरूष के मुकाबले शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vijayvir and Tejaswini win gold in 25m rapid fire pistol mixed event

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे