राष्ट्रमंडल खेलों में दर्शक के रूप में हिस्सा लेंगे उसैन बोल्ट, देखेंगे 100 मीटर रेस का फाइनल

By भाषा | Updated: March 19, 2018 16:03 IST2018-03-19T16:03:39+5:302018-03-19T16:03:39+5:30

फर्राटा के बादशाह उसेन बोल्ट अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में दर्शक के रूप में हिस्सा लेंगे।

Usain Bolt to attend Commonwealth Games as a spectator | राष्ट्रमंडल खेलों में दर्शक के रूप में हिस्सा लेंगे उसैन बोल्ट, देखेंगे 100 मीटर रेस का फाइनल

Usain Bolt to attend Commonwealth Games as a spectator

सिडनी, 19 मार्च। फर्राटा के बादशाह उसेन बोल्ट अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में दर्शक के रूप में हिस्सा लेंगे और इस दौरान 100 मीटर का फाइनल देखेंगे। पूर्व विश्व चैंपियन योहान ब्लैक ने यह खुलासा किया।

इकतीस वर्षीय बोल्ट ने पिछले साल अगस्त में लंदन में विश्व चैंपियनशिप के बाद संन्यास ले लिया था। उनका झुकाव अब फुटबाल की तरफ है तथा उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की विकेटों के बीच दौड़ में सुधार लाने के लिये भी काम किया। 

ब्लैक चार से 15 अप्रैल के बीच होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सिडनी पहुंच गए हैं और उन्होंने कहा कि आठ बार का ओलंपिक चैंपियन तथा 100 मीटर और 200 मीटर का विश्व रिकार्ड धारक 100 मीटर का फाइनल देखने के लिए आएगा। 

उन्होंने कहा कि मेरी रवानगी से पहले वह (बोल्ट) ट्रैक पर था। उन्होंने मुझसे कहा कि जब मैं ऑस्ट्रेलिया आऊंगा और अगर तुम नहीं जीते तो परेशानी होगी।

ब्लैक ने कहा कि मेरे पास राष्ट्रमंडल खेलों का पदक नहीं है। मेरे लिए यह जीतना महत्वपूर्ण है। उसैन बोल्ट ने हमारे लिए जो विरासत छोड़ी है हम उसे आगे बढ़ाना चाहते हैं।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Web Title: Usain Bolt to attend Commonwealth Games as a spectator

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे