अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सुझाव, कोरोना वायरस के चलते एक साल के लिए स्थगित हो टोक्यो ओलंपिक

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 12, 2020 10:02 PM2020-03-12T22:02:47+5:302020-03-12T22:05:36+5:30

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए ‘स्थगित’ करने का सुझाव दिया है। ट्रंप ने ये सुझाव कोरोना वायरस के चलते दिया है। भारत में भी इसके चलते कई खेल प्रतियोगिताएं प्रभावित हुई हैं।

U.S. President Donald Trump suggests one-year delay for Tokyo 2020 Olympics | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सुझाव, कोरोना वायरस के चलते एक साल के लिए स्थगित हो टोक्यो ओलंपिक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सुझाव, कोरोना वायरस के चलते एक साल के लिए स्थगित हो टोक्यो ओलंपिक

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरूवार को कहा कि टोक्यो 2020 ओलंपिक को एक साल के लिये स्थगित किया जा सकता है, जबकि आयोजक कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाजवूद जोर दे रहे हैं कि इनका आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार किया जायेगा।

ट्रंप ने ओवल कार्यालय में पत्रकारों से कहा, ‘‘उन्हें (टोक्यो ओलंपिक) एक साल के लिये इन्हें स्थगित कर देना चाहिए। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह शर्मसार करने वाला है। लेकिन खाली स्टेडियम में कराने से बेहतर यही होगा। ’’

बता दें कि कोरोना वायरस का कहर भारतीय खेलों पर साफ नजर आने लगा है और इस महामारी को फैलने से रोकने के लिये सरकारी दिशानिर्देशों के बाद अधिकतर खेल प्रतियोगिताओं से दर्शकों को दूर रखने का फैसला किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग को तय कार्यक्रम के अनुसार करने के लिये इस टी20 लीग के मैचों को भी खाली स्टेडियम में खेला जा सकता है। 

खेल मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार, ‘‘सुनिश्चित कीजिए कि किसी भी खेल प्रतियोगिता के दौरान लोग नहीं जुटें। अगर खेल प्रतियोगिता के आयोजन को टाला नहीं जा सकता तो दर्शकों सहित लोगों को एकत्रित किए बिना ऐसा किया जा सकता है।’’ 

इन दिशानिर्देशों के बाद यह सुनिश्चित हो गया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले बाकी बचे दो वनडे, इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का गोवा में होने वाला फाइनल और राजकोट में रणजी ट्रॉफी फाइनल के अंतिम दिन का खेल खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। 
आईपीएल को लेकर बीसीसीआई ने चुप्पी साध रखी है लेकिन खेल मंत्रालय ने संकेत दिये हैं कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इसका आयोजन भी खाली स्टेडियम में हो सकता है। सरकार की वीजा पाबंदियों के कारण विदेशी खिलाड़ी हालांकि 15 अप्रैल तक इस लुभावनी लीग से बाहर हो गये हैं। आईपीएल 29 मार्च को मुंबई में शुरू होगी।

(भाषा इनपुट के साथ) 

Web Title: U.S. President Donald Trump suggests one-year delay for Tokyo 2020 Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे