इंडियन वेल्स की चुनौती के लिये तैयार हैं यूएस ओपन चैंपियन रादुकानू

By भाषा | Updated: October 6, 2021 13:07 IST2021-10-06T13:07:34+5:302021-10-06T13:07:34+5:30

US Open champion Radukanu ready for Indian Wells challenge | इंडियन वेल्स की चुनौती के लिये तैयार हैं यूएस ओपन चैंपियन रादुकानू

इंडियन वेल्स की चुनौती के लिये तैयार हैं यूएस ओपन चैंपियन रादुकानू

कैलिफोर्निया, छह अक्टूबर (एपी) यूएस ओपन चैंपियन एम्मा रादुकानू इंडियन वेल्स में पदार्पण करने के साथ अपने टेनिस करियर को नये मुकाम पर पहुंचाने के लिये तैयार हैं।

ब्रिटेन की 18 वर्षीय किशोरी ने पिछले महीने यूएस ओपन में महिला एकल का खिताब जीता था। वह टेनिस इतिहास में पहली क्वालीफायर हैं जिन्होंने ग्रैंडस्लैम खिताब जीता।

न्यूयॉर्क में इस सफलता से रादुकानू विश्व रैकिंग में 150 से 22वें स्थान पर पहुंच गयी। इंडियन वेल्स में उन्हें पहले दौर में बाइ मिली है जबकि दूसरे दौर में उनका मुकाबला मारिया कैमिला ओसोरियो सेरानो और अलिकसांद्रा सासनोविच के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

यूएस ओपन की जीत के बाद रादुकानू ने अपने कोच एंड्रयू रिचर्डसन को हटा दिया था और अब वह किसी अनुभवी कोच की तलाश में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Open champion Radukanu ready for Indian Wells challenge

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे