लंदन, 22 फरवरी (एपी) ब्रिटेन की सरकार ने सोमवार को कहा कि मई में प्रीमियर लीग फुटबॉल के सत्र के अंतिम दिनों में स्टेडियमों में 10,000 तक दर्शकों को आने की स्वीकृति दी जा सकती है।
इंग्लैंड में कोरोना वायरस लॉकडाउन के तीसरे चरण की छूट 17 मई से पहले नहीं दी जाएगी और इसी चरण में खेल स्थलों को दर्शकों के लिए खोला जा सकता है। प्रीमियर लीग सत्र 23 मई को खत्म होगा।
प्रीमियर लीग में शीर्ष पर चल रहे मैनचेस्टर सिटी के घरेलू मैदान सहित 40000 से अधिक दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियमों में 10000 तक प्रशंसकों को आने की स्वीकृति होगी। कम क्षमता वाले स्टेडियमों में कुल क्षमता के एक चौथाई दर्शक मैच देखने आ सकेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: Up to 10,000 spectators may get permission to visit England's stadiums in May