यूगांडा का एथलीट जापान में ट्रेनिंग शिविर से लापता

By भाषा | Updated: July 16, 2021 17:50 IST2021-07-16T17:50:30+5:302021-07-16T17:50:30+5:30

Ugandan athlete missing from training camp in Japan | यूगांडा का एथलीट जापान में ट्रेनिंग शिविर से लापता

यूगांडा का एथलीट जापान में ट्रेनिंग शिविर से लापता

तोक्यो, 16 जुलाई (एपी) स्थानीय अधिकारी यूगांडा के एक एथलीट की तलाश कर रहे हें जो शुक्रवार से पश्चिमी जापान में लापता है।

इससे कोरोना वायरस की चिंताओं के बीच जापान के आयोजकों की ओलंपिक प्रतिभागियों की निगरानी पर भी सवाल उठ रहे हैं।

शहर के अधिकारियों ने कहा कि यूगांडा की नौ सदस्यीय टीम ओसाका प्रांत के इजुमिसानो में ट्रेनिंग कर रही थी और 20 साल का यह खिलाड़ी उनके साथ ही था।

शहर के अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को इस खिलाड़ी के लापता होने का पता तब चला जब उनकी लार की जांच का नमूना नहीं पहुंचा और उन्होंने होटल का कमरा खाली पाया। शुक्रवार को कोई ट्रेनिंग नहीं थी और उन्हें सुबह अपने कमरे में देखा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ugandan athlete missing from training camp in Japan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे