सितसिपास ने कहा, फ्रेंच ओपन फाइनल से पहले दादी की मृत्यु हुई

By भाषा | Updated: June 14, 2021 20:17 IST2021-06-14T20:17:33+5:302021-06-14T20:17:33+5:30

Tsitsipas says grandmother died before French Open final | सितसिपास ने कहा, फ्रेंच ओपन फाइनल से पहले दादी की मृत्यु हुई

सितसिपास ने कहा, फ्रेंच ओपन फाइनल से पहले दादी की मृत्यु हुई

पेरिस, 15 जून (एपी) फ्रेंच ओपन उपविजेता स्टेफानोस सितसिपास ने सोमवार को कहा कि नोवाक जोकोविच के खिलाफ रोलां गैरां में फाइनल खेलने से ठीक पहले उनकी दादी की मृत्यु हो गई थी।

युनान के इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पोस्ट बताया कि उनके पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल मैच के लिए रविवार को कोर्ट में जाने से पांच मिनट पहले ‘दादी जिंदगी से अपनी जंग हार गयी’।

उन्होंने अपने पिता का ध्यान रखने के लिए दादी को धन्यवाद दिया और उन्हें , ‘ऐसी बुद्धिमान महिला करार दिया जिसका जीवन में विश्वास और दूसरों की मदद करने के मामले में किसी से तुलना नहीं की जा सकती है’।

उन्होंने कहा, ‘‘ दुनिया को ऐसे और लोगों की जरूरत है। क्योंकि उसके जैसे लोग आपको जिंदादिल बनाते हैं। आपको सपने देखना सिखाते हैं।’’

इस 22 साल के खिलाड़ी को जोकोविच ने फाइनल में 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tsitsipas says grandmother died before French Open final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे