टीआरएयू ने चेन्नई सिटी को 2-0 से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की

By भाषा | Updated: January 24, 2021 19:54 IST2021-01-24T19:54:21+5:302021-01-24T19:54:21+5:30

TRAU beat Chennai City 2-0 to register their first win of the season | टीआरएयू ने चेन्नई सिटी को 2-0 से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की

टीआरएयू ने चेन्नई सिटी को 2-0 से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की

कोलकाता, 24 जनवरी लगातार तीन ड्रा खेलने के बाद टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (टीआरएयू) ने रविवार को यहां आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सिटी एफसी को 2-0 से मात देकर सत्र की पहली जीत हासिल की।

एलवेदिन स्करीजेली के आत्मघाती गोल और बिद्याशागा सिंह के 69वें मिनट में किये गये गोल की मदद से टीआरएयू ने मैच अपने नाम किया।

मैच के ज्यादातर समय हालांकि मणिपुर के क्लब ने ही दबदबा बनाया हुआ था। चेन्नई की टीम बढ़त हासिल कर सकती थी जब 43वें मिनट में मिडफील्डर एलवेदिन स्करीजेली ने कार्नर किक पर हेडर शॉट लगाया लेकिन यह करीब से चूक गया।

पर इसके बाद टीआरएयू ने विपक्षी टीम के आत्मघाती गोल से बढ़त बनायी और इसे दोगुना कर पूरे अंक अपने खाते में डाल लिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TRAU beat Chennai City 2-0 to register their first win of the season

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे