रेजियो एमिलिया (इटली), 18 सितंबर (एपी) मार्को पिजाका के अंतिम क्षणों में किये गये गोल की मदद से टोरिनो ने इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में सासुओलो को 1-0 से हराया।
टोरिनो की सत्र के शुरू में दो हार के बाद यह लगातार दूसरी जीत है। उसके अब चार मैचों में छह अंक हो गये हैं और वह शीर्ष पर चल रहे रोमा, एसी मिलान और नैपोली से तीन अंक पीछे है। सासुओलो के चार अंक हैं।
पिजाका ने 83वें मिनट में यह गोल किया। उनका शॉट कोण लेकर गोल में गया जिसका सासुओलो के गोलकीपर आंद्रिया कॉनसिगली के पास कोई जवाब नहीं था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।