विश्व कप से पहले शीर्ष निशानेबाज कोविड से संक्रमित

By भाषा | Updated: March 19, 2021 11:06 IST2021-03-19T11:06:54+5:302021-03-19T11:06:54+5:30

Top shooter infected with Kovid before World Cup | विश्व कप से पहले शीर्ष निशानेबाज कोविड से संक्रमित

विश्व कप से पहले शीर्ष निशानेबाज कोविड से संक्रमित

नयी दिल्ली, 19 मार्च आईएसएसएफ विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले एक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज का कोविड-19 परीक्षण पॉजीटिव पाया गया है और उन्हें अभी अस्पताल में अलग थलग रखा गया है।

निशानेबाज की पहचान उजागर नहीं की गयी है।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के सचिव राजीव भाटिया ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘विश्व कप शुरू होने से पहले एक निशानेबाज का कोविड-19 का परीक्षण पॉजीटिव पाया गया है। उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।’’

इस निशानेबाज के साथियों और सहयोगी स्टाफ का परीक्षण हालांकि नेगेटिव आया है।

इस निशानेबाज का पहले हवाई अड्डे और बाद में गुरुवार को फिर से परीक्षण किया गया था।

एनआरएआई अधिकारी ने कहा कि निशानेबाज में बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं और वह निशानेबाजी रेंज में नहीं आया था।

टूर्नामेंट शुक्रवार से डा. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में शुरू होगा। कोरिया, सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन, ईरान, यूक्रेन, फ्रांस, हंगरी, इटली, थाईलैंड और तुर्की सहित 53 देशों ने इसमें भाग लेने की पुष्टि की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top shooter infected with Kovid before World Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे