सीएसए के निर्देशों की टाइमिंग सही नहीं थी, टीम डिकॉक के साथ : बावुमा

By भाषा | Updated: October 26, 2021 21:54 IST2021-10-26T21:54:21+5:302021-10-26T21:54:21+5:30

Timing of CSA instructions was not right, with Team de Kock: Bavuma | सीएसए के निर्देशों की टाइमिंग सही नहीं थी, टीम डिकॉक के साथ : बावुमा

सीएसए के निर्देशों की टाइमिंग सही नहीं थी, टीम डिकॉक के साथ : बावुमा

दुबई, 26 अक्टूबर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने मंगलवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच से ठीक पहले नस्लवाद के खिलाफ घुटने के बल बैठने का निर्देश देना सही नहीं था । उन्होंने आदेश मानने से इनकार करके मैच नहीं खेलने वाले क्विंटोन डिकॉक का साथ देने का भी वादा किया ।

डिकॉक ने टॉस से पहले मैच से नाम वापिस ले लिया क्योंकि वह ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान के तहत घुटने के बल बैठने की मुहिम का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे ।

दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत कप्तान बावुमा ने कहा ,‘‘ क्विंटोन वयस्क है । हम उसके फैसले का सम्मान करते हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ जहां तक हमारी बात है तो क्विंटॉन अभी भी टीम का सदस्य है। उसे जो भी सहयोग चाहिये होगा, हम देंगे । हम उसके साथ होंगे । आगे बातचीत की जरूरत होगी तो की जायेगी ।’’

बावुमा ने कहा ,‘‘ मैच से ठीक पहले इस तरह का निर्देश मिलना सही नहीं था । लेकिन निर्देश कभी भी मिलता तो इन हालात का सामना करना ही था । खिलाड़ी के तौर पर इससे निपटना होगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ एक टीम के तौर पर हम क्विंटोन के नहीं खेलने की खबर से हैरान थे ।वह बड़ा खिलाड़ी है । सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर ही नहीं बल्कि सीनियर खिलाड़ी के तौर पर भी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Timing of CSA instructions was not right, with Team de Kock: Bavuma

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे