तीन राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेता कोरोना पॉजिटिव, ऑनलाइन समारोह में नहीं लेंगे हिस्सा

By भाषा | Published: August 28, 2020 07:09 AM2020-08-28T07:09:05+5:302020-08-28T07:09:05+5:30

National Sports Award Winners test Covid-19 positive: सात्विक साइराज समेत इस साल के तीन राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेताओं को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद वह ऑनलाइन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे

Three National Sports Award Winners test Covid-19 positive, Will Not Attend Virtual Ceremony | तीन राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेता कोरोना पॉजिटिव, ऑनलाइन समारोह में नहीं लेंगे हिस्सा

सात्विक साइराज रांकिरेड्डी समेत तीन राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेताओं को पाया गया कोरोना पॉजिटिव (Twitter)

Highlightsइस साल के राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के तीन विजेताओं को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, ऑनलाइन समारोह में नहीं लेंगे हिस्साइस साल पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न और 27 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है

नई दिल्ली: बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साइराज रांकिरेड्डी समेत इस साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार पाने वाले तीन खिलाड़ी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद 29 अगस्त को ऑनलाइन समारोह में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। पुरस्कारों के इतिहास में पहली बार कोरोना वायरस महामारी के कारण यह समारोह ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने गुरुवार को बताया कि 74 विजेताओं में से 65 इस समारोह में शामिल होंगे। साइ के बयान के अनुसार, ‘‘इस साल सात श्रेणियों में 74 पुरस्कार दिये जायेंगे। इनमें से 65 विजेता समारोह में शामिल होंगे जबकि नौ पुरस्कार विजेता अलग-अलग कारणों से इसका हिस्सा नहीं बन पायेंगे। इनमें से कोई पृथकवास पर है, कोई कोरोना पॉजिटिव पाया गया है तो कोई देश से बाहर है।’’

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के तीन विजेता कोरोना पॉजिटिव 

इसमें कहा गया ,‘‘तीन पुरस्कार विजेता कोरोना पॉजिटिव होने के कारण भाग नहीं ले सकेंगे। सभी केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिये सारे बंदोबस्त किये जा रहे हैं।’’

अर्जुन पुरस्कार विजेता सात्विक साइराज ने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की। इस साल पांच खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेलरत्न और 27 को अर्जुन पुरस्कार दिये जायेंगे। खेल रत्न पाने वालों में क्रिकेटर रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगाट, पैरालम्पियन मरियाप्पन थांगावेलु, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल शामिल हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होंगे समारोह में शामिल

साइ ने आगे कहा,‘‘राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति अपने निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एनआईसी लिंक के द्वारा समारोह में शामिल होंगे जबकि पुरस्कार विजेता देश भर में अपनी अपनी जगहों पर साइ या एनआईसी सेंटर पर मौजूद होंगे। खेल मंत्री किरेन रीजीजू और अन्य गणमान्य व्यक्ति विज्ञान भवन में रहेंगे।’’

बयान में कहा गया, ‘‘हर स्थान पर स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया जायेगा। खेल मंत्री ने हर विजेता को केंद्र पर पहुंचने से पहले कोरोना जांच कराने की सलाह दी है।’’

जो पुरस्कार विजेता इस समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे, उन्हें बाद में पुरस्कार दिये जायेंगे। कार्यक्रम का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया जायेगा। 

Web Title: Three National Sports Award Winners test Covid-19 positive, Will Not Attend Virtual Ceremony

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे