तीन और रेसवॉकर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया, 20 किमी वर्ग में नये राष्ट्रीय रिकॉर्ड

By भाषा | Updated: February 13, 2021 19:36 IST2021-02-13T19:36:12+5:302021-02-13T19:36:12+5:30

Three more racewalkers qualified for Olympics, new national records in 20 km category | तीन और रेसवॉकर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया, 20 किमी वर्ग में नये राष्ट्रीय रिकॉर्ड

तीन और रेसवॉकर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया, 20 किमी वर्ग में नये राष्ट्रीय रिकॉर्ड

रांची, 13 फरवरी भारत के तीन रेसवॉकर (पैदल चाल खिलाड़ियों) ने यहां राष्ट्रीय ओपन रेसवॉकिंग चैम्पियनशिप के जरिये तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया जबकि संदीप कुमार और प्रियंका गोस्वामी ने पुरूष और महिला 20 किलोमीटर वर्ग में नये राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये ।

कोरोना महामारी के बाद राष्ट्रीय ओपन रेसवॉकिंग चैम्पियनशिप पहला बड़ा एथलेटिक्स टूर्नामेंट है ।

अब तक भारत के कुल पांच रेसवॉकर तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं । केटी इरफान (पुरूष 20 किमी) और भावना जाट (महिला 20 किमी) पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं ।

संदीप ने एक घंटे 20 मिनट और 16 सेकंड का समय निकालकर पुरूष ग्रुप ए 20 किलोमीटर में जीत दर्ज की । वहीं गोस्वामी ने महिलाओं के ग्रुप ए वर्ग में एक घंटे 28 मिनट और 45 सेकंड का समय निकाला ।

पुरूष वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे राहुल कुमार ने भी एक घंटे 20 मिनट और 26 सेकंड का समय निकालकर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया ।

तोक्यो ओलंपिक में पुरूष रेसवॉक का क्वालीफिकेशन समय एक घंटा 21 मिनट और महिला वर्ग का एक घंटा 31 मिनट है ।

संदीप, राहुल और गोस्वामी ने अमेरिका के यूज्ने में होने वाली 2022 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिये भी क्वालीफाई किया।

रियो ओलंपिक 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व 50 किमी रेसवॉक में कर चुके संदीप ने इरफान और देवेंदर सिंह का एक घंटे 20 मिनट और 21 सेकंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा ।

इरफान शनिवार को रेस पूरी नहीं कर सके । उन्होंने मार्च 2019 में जापान के नोमी में एशियाई चैम्पियनशिप के जरिये तोक्यो का टिकट कटाया था ।

गोस्वामी ने भावना का एक घंटे 29 मिनट 54 सेकंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा । भावना दूसरे स्थान पर रही जो पहले ही ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी है ।

इन पांचों रेसवॉकर के अलावा भालाफेंक में नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह, 3000 मीटर स्टीपलचेस में अविनाश साबले और चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी है ।

तोक्यो ओलंपिक इस साल जुलाई-अगस्त में होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three more racewalkers qualified for Olympics, new national records in 20 km category

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे