यह विश्व कप ओलंपिक पदक का पैमानी नहीं लेकिन हमारे पास प्रतिभा एवं संसाधन की कमी नहीं: रनिंदर

By भाषा | Updated: March 26, 2021 15:12 IST2021-03-26T15:12:35+5:302021-03-26T15:12:35+5:30

This World Cup is not a measure of Olympic medal, but we do not have talent and resource crunch: Raninder | यह विश्व कप ओलंपिक पदक का पैमानी नहीं लेकिन हमारे पास प्रतिभा एवं संसाधन की कमी नहीं: रनिंदर

यह विश्व कप ओलंपिक पदक का पैमानी नहीं लेकिन हमारे पास प्रतिभा एवं संसाधन की कमी नहीं: रनिंदर

नयी दिल्ली, 26 मार्च आगामी ओलंपिक खेलों में भारतीय निशानेबाजों के पदक जीतने की उम्मीद है लेकिन भारतीय राष्ट्रीय राइफल महासंघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रनिंदर सिंह का मानना है कि यहां जारी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन तोक्यो खेलो में पदक का ‘पैमाना नहीं‘ है।

विश्व कप में भारत 11 स्वर्ण के साथ 23 पदकों लेकर तालिका में शीर्ष पर है और देश के निशानेबाजों ने अब तक ओलंपिक के लिए 15 कोटा हासिल किये है।

रनिंदर ने निशानेबाजी विश्प कप के प्रसारणकर्ता ‘सोनी लिव’ से शुक्रवार को कहा, ‘‘ यह विश्व कप ओलंपिक में पदक जीतने का पैमाना नहीं है क्योंकि टीमों ने उन्होंने खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने के लिए भेजा है जो अपनी रैंकिंग में सुधार करना चाहते है। हमारे पास कौशल और संसाधन की कोई कमी नहीं है।’’

रनिंदर अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के उपाध्यक्ष भी है और उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में भारतीय निशानेबाजों के शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) का शुक्रिया किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक लंबी यात्रा है और सफलता का श्रेय टीम के साथ मिलकर करने को जाता है। हमारे पास प्रतिभा है और उसने चीजों को ठीक से किया, कई चीजों के ठीक से मिलने से ऐसा हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार और साइ की मदद के बिना यह संभव नहीं होता। हमने अपने घरेलू कोच सुमा (शिरूर), मनशेर (सिंह) और समरेश (जंग) की सेवाएं लेनी शुरू की ताकि वे इस खेल में अपना योगदान दे सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: This World Cup is not a measure of Olympic medal, but we do not have talent and resource crunch: Raninder

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे