थाईलैंड ओपन : कश्यप पहले दौर के मुकाबले में बीच से ही हटे

By भाषा | Updated: January 13, 2021 14:25 IST2021-01-13T14:25:57+5:302021-01-13T14:25:57+5:30

Thailand Open: Kashyap lost from middle of first round | थाईलैंड ओपन : कश्यप पहले दौर के मुकाबले में बीच से ही हटे

थाईलैंड ओपन : कश्यप पहले दौर के मुकाबले में बीच से ही हटे

बैंकॉक, 13 जनवरी भारत के पारूपल्ली कश्यप थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पहले दौर का मुकाबला बीच में ही छोड़कर फिटनेस कारणों से बाहर हो गए ।

पूर्व राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन कश्यप उस समय तीसरे गेम में 8 . 14 से पीछे थे जब उनकी मांसपेशी में खिंचाव आ गया ।

वह कनाडा के जासन एंथोनी हो शू से पहला गेम 9 . 21 से हार चुके थे लेकिन दूसरे गेम में 21 . 13 से वापसी की ।

पुरूष युगल में सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी ने एक गेम हारने के बाद वापसी करते हुए कोरिय के किम जि जुंग और ली योंग डाए को 19 . 21, 21 . 16, 21 . 14 से हराया ।

वहीं अर्जुन एम रामचंद्रन और ध्रुव कपिला को मलेशिया के ओंग यू सिन और टियो ई यि ने 13 . 21, 21 . 8, 24 . 22 से मात दी ।

मिश्रित युगल में एन सिक्की रेड्डी और सुमीत रेड्डी बी भी पहले दौर में चुंग मैन तांग और योंग सुएत से से 20 . 22, 17 . 21 से हार गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thailand Open: Kashyap lost from middle of first round

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे