तेंदुलकर ने भारतीय ओलंपिक दल को शुभकामनाएं दीं

By भाषा | Updated: July 6, 2021 18:04 IST2021-07-06T18:04:39+5:302021-07-06T18:04:39+5:30

Tendulkar wishes Indian Olympic contingent | तेंदुलकर ने भारतीय ओलंपिक दल को शुभकामनाएं दीं

तेंदुलकर ने भारतीय ओलंपिक दल को शुभकामनाएं दीं

नयी दिल्ली, छह जुलाई महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आगामी ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि महामारी के बीच मुश्किल समय में भी उन्होंने हार नहीं मानी और तोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

महामारी के कारण पिछले साल स्थगित किए गए तोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक किया जाएगा। इन खेलों में भारत के 100 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

तेंदुलकर ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘जब हम तिरंगे का प्रतिनिधित्व होते हुए देखते हैं तो रोमांच से हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इस ओलंपिक में भी इससे अलग नहीं होना चाहिए और हम सभी भारत से हौसलाअफजाई करेंगे क्योंकि आप हमें गौरवान्वित करेंगे।’’

इस महान बल्लेबाज ने ट्वीट के साथ वीडियो संदेश में कहा, ‘‘महामारी के दौरान हम सभी ने चुनौतियों का सामना किया जिसमें हमारे खिलाड़ी भी शामिल हैं। उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी और मुझे पता है कि वे तोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हार-जीत में मिली सेकेंड (सेकेंड का 1000वां हिस्सा) का अंतर होता है। और इसके लिए उन्होंने वर्षों तक कड़ी मेहनत की है। इस समय उन्हें हमारी शुभकामनाओं और समर्थन की जरूरत है। चलो भारत की हौसलाअफजाई करें।’’

भारत के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले तोक्यो ओलंपिक खेलों में जगह बनायी है। छह बार की विश्व चैम्पियन और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मेरीकोम और पुरूष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को उद्घाटन समारोह के लिए ध्वजवाहक चुना गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tendulkar wishes Indian Olympic contingent

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे