Coronavirus: माता-पिता चलाते हैं दुकान, इस युवा निशानेबाज ने अपनी कमाई का 60 फीसदी किया दान

By भाषा | Updated: May 16, 2020 19:08 IST2020-05-16T19:08:00+5:302020-05-16T19:08:00+5:30

शिवम ठाकुर मध्यम वर्गीय आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से आते हैं। उनके माता-पिता बिहार के सीतामढ़ी से हैं जो नोएडा में एक दुकान चलाते है।

Teenaged shooter comes forward to help pandemic victims | Coronavirus: माता-पिता चलाते हैं दुकान, इस युवा निशानेबाज ने अपनी कमाई का 60 फीसदी किया दान

Coronavirus: माता-पिता चलाते हैं दुकान, इस युवा निशानेबाज ने अपनी कमाई का 60 फीसदी किया दान

युवा निशानेबाज शिवम ठाकुर शनिवार को बताया कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए उन्होंने अपनी कमाई का 60 प्रतिशत दान किया है।

सत्रह साल के ठाकुर 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रतिस्पर्धा करते है। वह इस साल जुलाई में यूएई में होने वाले युवा एशियाई खेलों, सितंबर में होने वाले यूरोपीय युवा खेलों और साल के आखिर में पुर्तगाल में होने वाले विश्व युवा खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह निशानेबाज छात्रवृत्ति और वित्त पोषण कार्यक्रमों से साल में लगभग पांच लाख रुपये कमाता है।

शिवम ठाकुर ने बताया कि वह स्कूल खेल एवं गतिविधि विकास संस्थान (एसजीएडीएफ) के ब्रांड दूत हैं। उन्होंने खुद ही खेल के क्षेत्र में बच्चों के सपने को पूरा करने में मदद के लिए इस संस्था की शुरुआत की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए एथलीट के तौर मैंने अब तब जो भी अर्जित किया है, उसका 60 प्रतिशत दान देने का फैसला किया है। मुझे लगता है कि सभी को आगे आना चाहिए और देश को बीमारी को फैलाने से रोकने और जरूरतमंदों की मदद के लिए सबको योगदान करना चाहिए।’’

ठाकुर तेज गेंदबाज बनना चाहते थे लेकिन चोट लगने के बाद उन्होंने क्रिकेट छोड़ निशानेबाजी में हाथ आजमाया। भारत में 86,000 से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके है, जिसमें से मरने वालों की संख्या 2700 को पार कर गयी है।

Web Title: Teenaged shooter comes forward to help pandemic victims

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे