हासिल किया जा सकता है लक्ष्य , बल्लेबाजों को भारत से सीखना होगा : रोंची

By भाषा | Updated: November 28, 2021 19:18 IST2021-11-28T19:18:32+5:302021-11-28T19:18:32+5:30

Target can be achieved, batsmen will have to learn from India: Ronchi | हासिल किया जा सकता है लक्ष्य , बल्लेबाजों को भारत से सीखना होगा : रोंची

हासिल किया जा सकता है लक्ष्य , बल्लेबाजों को भारत से सीखना होगा : रोंची

कानपुर, 28 नवंबर न्यूजीलैंड के क्षेत्ररक्षण कोच ल्यूक रोंची ने रविवार को कहा कि पहला टेस्ट जीतने के लिये भारत द्वारा रखा गया लक्ष्य हासिल किया जा सकता है और उनकी टीम को भारतीय बल्लेबाजों से सीख लेने की जरूरत है ।

भारत ने एक समय दूसरी पारी में पांच विकेट 51 रन पर गंवा दिये थे । इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जमकर खेलते हुए टीम को सात विकेट पर 234 रन तक पहुंचाया । न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट के आखिरी दिन 284 रन का लक्ष्य मिला है ।

रोंची ने चौथे दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ अगर हम रन बनाने के मौकों का फायदा उठाते हुए जज्बे के साथ बल्लेबाजी करेंगे तो यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है ।’’

भारत में किसी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी पारी में 276 से अधिक रन नहीं बनाये हैं ।

रोंची ने कहा ,‘‘ हमें सकारात्मक रहकर भारतीय बल्लेबाजों से प्रेरणा लेनी होगी । उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह सकारात्मक थी। हमें भी उसी तरह से खेलना होगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे लिये विकेट लेना और उनके बल्लेबाजों पर दबाव बनाना कठिन था । इसके बावजूद मुझे लगता है कि कल तीनों नतीजे संभव है । भारत को लगता होगा कि वे हमें रन नहीं बनाने देंगे ।यह काफी रोमांचक पांचवां दिन होगा । ’’

उन्होंने कहा कि असमान उछाल का सामना करना बल्लेबाजों के लिये अहम होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Target can be achieved, batsmen will have to learn from India: Ronchi

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे