त्वेशा ने लय हासिल की, तीन शॉट की बढ़त बनायी

By भाषा | Updated: March 18, 2021 17:47 IST2021-03-18T17:47:02+5:302021-03-18T17:47:02+5:30

Takesha gained momentum, leading by three shots | त्वेशा ने लय हासिल की, तीन शॉट की बढ़त बनायी

त्वेशा ने लय हासिल की, तीन शॉट की बढ़त बनायी

जयपुर, 18 मार्च त्वेशा मलिक ने फिर से लय हासिल करके हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के छठे चरण के दूसरे दौर में गुरुवार को यहां चार अंडर 66 का शानदार स्कोर बनाया और शीर्ष स्थान हासिल किया।

त्वेशा ने पहले दौर में 71 का कार्ड खेला था और अब उनका कुल स्कोर तीन अंडर 137 है। उन्होंने कल तक शीर्ष पर रही जाह्नवी बख्शी (71) पर तीन शॉट की बढ़त बना ली है। जाह्नवी ने दूसरे दौर में 71 का कार्ड खेला और उनका कुल स्कोर इवन पार 140 है।

त्वेशा और जाह्नवी के बाद रिदिमा दिलावरी (71) तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है। एमेच्योर अवनी प्रशांत ने पार 70 का कार्ड खेला और वह चौथे स्थान पर हैं।

अमनदीप द्राल ने केवल बर्डी बनायी लेकिन इस बीच चार बोगी और एक डबल बोगी की। इस दौर में 75 का स्कोर बनाने से वह संयुक्त पांचवें स्थान पर खिसक गयी। हिताशी बख्शी भी पांचवें स्थान पर हैं।

एमेच्योर कीर्ति चौहान सातवें जबकि सेहर अटवाल और वाणी कपूर संयुक्त आठवें स्थान पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Takesha gained momentum, leading by three shots

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे