Syed Modi International 2022 Final: पीवी सिंधु चैंपियन, फाइनल में इस खिलाड़ी को 21-13 21-16 से हराया

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 23, 2022 04:00 PM2022-01-23T16:00:09+5:302022-01-23T16:05:31+5:30

Syed Modi International 2022 Final: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने शनिवार को पांचवीं वरीयता प्राप्त रूसी प्रतिद्वंद्वी इवजेनिया कोसेतस्काया के सेमीफाइनल में रिटायर्ड हर्ट होने से सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में पहुंच गयी थीं।

Syed Modi International 2022 Final PV Sindhu wins defeats Malvika Bansod 21-13, 21-16 women's single title | Syed Modi International 2022 Final: पीवी सिंधु चैंपियन, फाइनल में इस खिलाड़ी को 21-13 21-16 से हराया

पीवी ने सैयद मोदी इंटरनेशल बैडमिंटन टूर्नामेंट का दूसरी बार महिला एकल खिताब जीता। (file photo)

Highlightsकोसेतस्कया दूसरे महिला एकल सेमीफाइनल मैच में रिटायर्ड हर्ट होने के कारण हट गयीं।पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधु ने फाइनल में हमवतन मालविका बंसोद को हराया।मालविका ने अनुपमा उपाध्याय को 19-21 21-19 21-7 से पराजित किया था।

Syed Modi International 2022 Final: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने हमवतन मालविका बंसोड़ को फाइनल में सीधे गेम में 21-13 21-16 से हराकर सैयद मोदी इंटरनेशनल का महिला एकल खिताब जीत लिया है।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी ने सैयद मोदी इंटरनेशल बैडमिंटन टूर्नामेंट का दूसरी बार महिला एकल खिताब जीता। कोविड-19 के कई मामलों के कारण कई शीर्ष खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हो रहे इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय सिंधू को एकतरफा फाइनल में मालविका के खिलाफ 21-13 21-16 की जीत के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा।

सिंधु ने फाइनल में सिर्फ 35 मिनट में जीत दर्ज की। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु का यह दूसरा सैयद मोदी खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2017 में भी इस बीडब्लयूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट का खिताब जीता था। इससे पहले इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी ने हमवतन टी हेमा नागेंद्र बाबू और श्रीवेद्या गुराजादा को सीधे गेम में हराकर मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम किया।

इशान और तनीषा ने गैरवरीय भारतीय जोड़ी के खिलाफ सिर्फ 29 मिनट में 21-16 21-12 से जीत दर्ज की। अर्नाड मर्कल और लुकास क्लेयरबाउट के बीच पुरुष एकल खिताबी मुकाबले को ‘नो मैच’ (मैच नहीं हुआ) घोषित किया गया जब एक फाइनलिस्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया।

Web Title: Syed Modi International 2022 Final PV Sindhu wins defeats Malvika Bansod 21-13, 21-16 women's single title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे