प्रवीण राणा से मारपीट मामले पर सुशील कुमार ने कहा, 'अगर दोषी हूं तो फांसी पर लटका दो'

By विनीत कुमार | Published: December 31, 2017 03:12 PM2017-12-31T15:12:20+5:302017-12-31T15:16:55+5:30

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दो ओलंपिक मेडल जीत चुके सुशील कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उनके खिलाफ प्रवीण राणा और उनके भाई नवीन ने शिकायत दर्ज कराई थी।

sushil kumar says hang me if i am guilty brawl against wrestler praveen rana | प्रवीण राणा से मारपीट मामले पर सुशील कुमार ने कहा, 'अगर दोषी हूं तो फांसी पर लटका दो'

सुशील कुमार फिर विवादों में

पहलवान प्रवीण राणा के समर्थकों के साथ दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में मारपीट पर बढ़ते विवाद के बीच सुशील कुमार ने कहा है कि अगर कोई भी गवाह उनके खिलाफ सामने आता है तो वह नजीता भुगतने को तैयार हैं। सुशील ने यहां तक कहा कि अगर वह दोषी साबित होते हैं तो फांसी पर भी लटकने को तैयार हैं।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सुशील मे कहा, 'अगर कोई भी प्रत्यक्षदर्शी यह कहेगा कि मैंने मैच के बाद प्रवीण राणा को नुकसान पहुंचाया तो मैं कानून का सामना करने के लिए तैयार हूं। अगर मैं दोषी हूं तो फांसी पर लटका दो। मेरा रुतबा भले ही कितना भी बड़ा हो लेकिन मैं सभी नतीजे भुगतने के लिए तैयार हूं। बाउट के बाद मैं उनसे मिला भी नहीं था क्योंकि मैं दो मिनट के लिए अपना ड्रेस बदलने गया था। इसके बाद मैं फिर रेसलिंग हॉल में था। ऐसे में मैं उन्हें कैसे मार सकता हूं।'

सुशील ने आगे कहा, 'मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर प्रवीण मेरा ध्यान भटकाना चाहते हैं। यह स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि मै उस मारपीट का हिस्सा नहीं था। लेकिन उनके स्तर तक नहीं गिर सकता। मुझे अपने पुलिस सिस्टम पर पूरा भरोसा है। मैं नहीं जानता कि कौन जांच कर रहा है। मेरे और प्रवीण के समर्थकों के बीच मारपीट की मुझे कोई जानकारी नहीं है। मेरा मत साफ है कि वे मेरे समर्थक नहीं थे।'

'कई पहलवान मेरा करियर खराब करना चाहते हैं' 

सुशील ने यह आरोप भी लगाया है कि कुछ पहलवान उन्हें चोटिल कर उनकी वापसी को बर्बाद करना चाहते हैं। सुशील के मुताबिक, 'शुक्रवार को रेसलिंग के अलावा सबकुछ हुआ। मुझे महसूस हुआ कि रेसलर मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। मुझे लगा कि वे मेरी वापसी के मौके को बर्बाद करना चाह रहे थे। यह सभी लोगों ने वहां देखा कि कैसे प्रवणी ने मुझे मेरे आंखों के पास मारा। मेरे बाएं आंख के पास इसकी वजह से कट गया था और मेरे सिर से खून आ रहा था। इसके बाद मैं जब जितेंद्र के खिलाफ लड़ा तो मेरा घुटना बुरी तरह से मुड़ गया था। मैंने इसके बाद एमआरआई स्कैन कराया और फिलहाल मैं थोड़ा लगड़ा रहा हूं। हालांकि, मैं जितेंद्र पर कोई आरोप नहीं लगा रहा, उसने बाउट के बाद मेरा पैर छुआ और मैंने उसे आशीर्वाद भी दिया। लेकिन, तब मुझे काफी दर्द हो रहा था।'

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दो ओलंपिक मेडल जीत चुके सुशील कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उनके खिलाफ पहलवान प्रवीण राणा और उनके भाई नवीन ने शिकायत दर्ज कराई थी।

 

Web Title: sushil kumar says hang me if i am guilty brawl against wrestler praveen rana

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे