सुपर-सब पंडिता और एंगुलो ने दिलायी गोवा को रोमांचक जीत

By भाषा | Updated: December 30, 2020 22:17 IST2020-12-30T22:17:58+5:302020-12-30T22:17:58+5:30

Super-sub Pandita and Angulo give Goa a thrilling win | सुपर-सब पंडिता और एंगुलो ने दिलायी गोवा को रोमांचक जीत

सुपर-सब पंडिता और एंगुलो ने दिलायी गोवा को रोमांचक जीत

वास्को, 30 दिसंबर सुपर-सब इशान पंडिता और करिश्माई विंगर इगोर एंगुलो के अंतिम 10 मिनट में किए गए गोल की मदद से एफसी गोवा ने शानदार वापसी करके बुधवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के इस साल के अंतिम मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 2-1 से हराया।

हैदराबाद की 86वें मिनट तक जीत पक्की लग रही थी। इसी मिनट में ब्रेंडन फर्नांडिस की जगह लेने मैदान पर आए पंडिता ने एक मिनट बाद ही शानदार गोल करते हुए गोवा को 1-1 की बराबरी दिला दी।

इसके बाद इस सत्र में गोवा के लिए संकटमोचक बनकर उभरे एंगुलो ने इंजुरी टाइम में गोल करते हुए उसे 2-1 से जीत दिला दी।

गोवा की यह चौथी जीत है जिससे वह अंक तालिका में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। दूसरी ओर, इस सीजन में लगातार तीसरी हार झेलने वाली हैदराबाद की टीम नौ अंकों के साथ तालिका में आठवें स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Super-sub Pandita and Angulo give Goa a thrilling win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे