सनराइजर्स हैदराबाद के मालिकों ने कोविड के खिलाफ जंग के लिये 30 करोड़ रुपये दान दिये
By भाषा | Updated: May 10, 2021 13:38 IST2021-05-10T13:38:02+5:302021-05-10T13:38:02+5:30

सनराइजर्स हैदराबाद के मालिकों ने कोविड के खिलाफ जंग के लिये 30 करोड़ रुपये दान दिये
नयी दिल्ली, 10 मई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक सन टीवी ने सोमवार को राज्य और केंद्र सरकारों के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों (एनजीओ) के सहयोग से चलाये जा रहे कोविड-19 राहत कार्यों के लिये 30 करोड़ रुपये दान किये।
भारत अभी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है जिसके कारण प्रतिदिन 4000 से अधिक लोगों की मौत हो रही है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर पेज पर जारी बयान में कहा, ‘‘सन टीवी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिये 30 करोड़ रुपये दान कर रहा है। ’’
इसमें कहा गया है, ‘‘इस धनराशि का उपयोग भारत के विभिन्न राज्यों में चलाये जा रहे कई अभियानों पर किया जाएगा जिसमें भारत सरकार और राज्य सरकार के कार्यक्रमों में दान और एनजीओ के साथ मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाईयां आदि उपलब्ध कराना शामिल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।