सुजाता चतुर्वेदी ने नये खेल सचिव का पदभार संभाला

By भाषा | Updated: October 1, 2021 18:06 IST2021-10-01T18:06:06+5:302021-10-01T18:06:06+5:30

Sujata Chaturvedi takes over as new Sports Secretary | सुजाता चतुर्वेदी ने नये खेल सचिव का पदभार संभाला

सुजाता चतुर्वेदी ने नये खेल सचिव का पदभार संभाला

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर अनुभवी नौकरशाह सुजाता चतुर्वेदी ने शुक्रवार को नये खेल सचिव के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने निवर्तमान रवि मित्तल की जगह ली।

सुजाता चतुर्वेदी को पिछले महीने इस पद पर नियुक्त किया गया था। वह बिहार कैडर के 1989 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।

मित्तल 30 सितंबर सेवानिवृत्त हो गये थे।

सुजाता चतुर्वेदी इससे पहले कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में अतिरिक्त सचिव के तौर पर काम कर चुकी हैं।

मित्तल पिछले साल अप्रैल से खेल सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और उनके कार्यकाल के दौरान भारत ने तोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक दोनों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

खेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘खेल विभाग आईएएस सुजाता चतुर्वेदी का खेल मंत्रालय के खेल विभाग के सचिव के तौर पर हार्दिक स्वागत करता है। ’’

भारतीय खेल प्राधिकरण ने भी ट्वीट कर सुजाता चतुर्वेदी का स्वागत किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sujata Chaturvedi takes over as new Sports Secretary

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे