लाइव न्यूज़ :

स्टुअर्ट बिन्नी ने प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

By भाषा | Updated: August 30, 2021 22:23 IST

Open in App

एक दिवसीय क्रिकेट में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय आलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने सोमवार को प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। सैंतीस वर्षीय बिन्नी ने अपने करियर की शुरुआत अपने राज्य कर्नाटक की तरफ से की। उन्होंने भारत की तरफ से छह टेस्ट, 14 वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया। उनके पिता रोजर बिन्नी भी भारत की तरफ से खेलते थे।बिन्नी ने बयान में कहा, ‘‘मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैंने प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने से मुझे बहुत खुशी मिली और मुझे इस पर गर्व है।’’बिन्नी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक रन नहीं बनाये लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जून 2014 में ढाका में खेले गये वनडे मैच में केवल चार रन देकर छह विकेट लिये थे। यह भारत की तरफ से वनडे में अब भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्होंने अनिल कुंबले का रिकार्ड तोड़ा था जिन्होंने 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 रन देकर छह विकेट लिये थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने बिन्नी को उनके कैरियर के लिये बधाई और भविष्य के लिये शुभकामना दी । गांगुली ने बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मैं स्टुअर्ट बिन्नी को भविष्य के लिये शुभकामना देता हूं । उनका कैरियर लंबा रहा है । प्रथम श्रेणी क्रिकेट अच्छे अंतरराष्ट्रीय ढांचे का आधार होता है और स्टुअर्ट का उसमें बड़ा योगदान रहा है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के लिये उनका योगदान स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा । ’’ शाह ने कहा ,‘‘स्टुअर्ट बिन्नी भारतीय क्रिकेट के सच्चे सेवक रहे हैं । उन्होंने घरेलू सर्किट पर काफी योगदान दिया ।’’बिन्नी को 95 प्रथम श्रेणी मैचों में खेलने का अनुभव भी है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें कुछ टेस्ट मैचों में भी आजमाया लेकिन उन्हें विशेष सफलता नहीं मिली।इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2014 में अपने पदार्पण टेस्ट मैच में उन्होंने 78 रन बनाये। यह छह टेस्ट मैचों में उनका एकमात्र अर्धशतक है।वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में एक टी20 मैच में एक ओवर में 31 रन लुटाने से उनका अंतरराष्ट्रीय करियर भी समाप्त हो गया। बिन्नी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड, विभिन्न टीमों, साथी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ने में उनकी मदद की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेट15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में नजर आएंगे विराट, जानें कब, कहां होगा मुकाबला? पूरी डिटेल यहां

क्रिकेटTeam India Victory Parade: क्या नहीं होगी महिला खिलाड़ियों की विश्व कप विक्ट्री परेड? बीसीसीआई सचिव ने बताया प्लान

क्रिकेटAsia Cup 2025: मोहसिन नकवी के पास है एशिया कप की ट्रॉफी, BCCI ने दी चेतावनी, ACC बैठक में कार्रवाई की योजना

क्रिकेटरोजर बिन्नी के इस्तीफे के बाद राजीव शुक्ला अंतरिम आधार पर BCCI अध्यक्ष बने

क्रिकेटभारतीय क्रिकेट बोर्डः राष्ट्रीय खेल विधेयक पारित, सितंबर 2025 तक बीसीसीआई अध्यक्ष रहेंगे रोजर बिन्नी, पिछले महीने 70 बरस के हो गए

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!