अखिल भारतीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट में श्रीराम ने हरीश को हराया
By भाषा | Updated: November 18, 2020 19:25 IST2020-11-18T19:25:51+5:302020-11-18T19:25:51+5:30

अखिल भारतीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट में श्रीराम ने हरीश को हराया
चेन्नई, 18 नवंबर तमिलनाडु के श्रीराम ने अजय रस्तोगी स्मृति अखिल भारतीय ओपन स्नूकर चैंपियनशिप 2020 के पहले दौर में बुधवार को हरीश को 4-3 से हराया।
श्रीराम ने पहले दो फ्रेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 3-2 की बढ़त बनाई। हरीश ने छठा फ्रेम जीतकर स्कोर 3-3 किया लेकिन श्रीराम ने सातवां और निर्णायक फ्रेम जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।
अन्य मैचों में अर्जुन ने संजय जबकि आर प्रभाकरन ने एंटोनी श्रीराज को 4-1 के समान अंतर से हराया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।