Sports Top Headlines: बीसीसीआई अब आरटीआई के दायरे में! वॉर्न ने बताया स्टीव वॉ को स्वार्थी

By विनीत कुमार | Published: October 2, 2018 07:17 AM2018-10-02T07:17:17+5:302018-10-02T13:29:56+5:30

Sports top news today in hindi: खेल की कौन सी खबरें रहीं 1 अक्टूबर को सुर्खियों में और आज किन खबरों पर रहेगी नजर, जानिए...

sports top headlines news in hindi 2nd october 2018 | Sports Top Headlines: बीसीसीआई अब आरटीआई के दायरे में! वॉर्न ने बताया स्टीव वॉ को स्वार्थी

Sports Headlines

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आरटीआई के दायरे में लाने का रास्ता करीब-करीब साफ हो गया है। केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने इस संबंध में अपना रूख साफ कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर शेन वॉर्न की किताब रिलीज होने से पहले ही चर्चा में आ गई है। वॉर्न ने अपनी किताब में कई बातों का खुल कर जिक्र किया है, जिसे लेकर विवाद तय है। 

'आरटीआई के दायरे में काम करे बीसीसीआई'

केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने सोमवार को साफ किया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब सूचना के अधिकार (आरटीआई) के अंतर्गत काम करेगा और इसकी धाराओं के अंतर्गत देश के लोगों के प्रति जवाबदेह होगा। सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलू ने 37 पन्ने के आदेश में कहा, 'उच्चतम न्यायालय ने भी फिर से पुष्टि कर दी कि बीसीसीआई देश में क्रिकेट प्रतियोगिताओं को आयोजित करने के लिये ‘स्वीकृत’ राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जिसके पास इसका लगभग एकाधिपत्य है।' (पूरी खबर पढ़ें)

शेन वॉर्न ने अपनी किताब में स्टीव वॉ को बताया 'सबसे स्वार्थी खिलाड़ी'

विवादास्पद महान स्पिनर शेन वॉर्न ने इस हफ्ते आने वाली अपनी किताब ‘नो स्पिन’ में अजेय ऑस्ट्रेलियाई टीम के ड्रेसिंग रूम में बिताये अपने समय के दौरान हुई घटनाओं पर कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं। बिना कोई गुरेज किये वॉर्न ने लिखा है कि उन्हें स्टीव वॉ ‘सबसे ज्यादा स्वार्थी’ लगते हैं और ‘बैगी ग्रीन’ कैप के प्रति अंधभक्ति दिखाने से उन्हें चिढ़ होती है। इस किताब के कुछ अंश ‘द टाइम्स’ अखबार में छपे हैं जिसमें इन दावों और खुलासों के बारे में बताया गया है। (पूरी खबर पढ़ें)

पाकिस्तान की टीम में मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान की राष्ट्रीय चयन समिति ने एशिया कप में लचर प्रदर्शन के बाद अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को टीम में वापस बुलाया है। 37 साल के हफीज पिछले हफ्ते घोषित शुरुआती 17 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और फिर बांग्लादेश के खिलाफ शिकस्त के बाद पाकिस्तान ने इस सलामी बल्लेबाज को टीम में जगह दी है। पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रहा। (पूरी खबर पढ़ें)

मोहम्मद मुश्ताक अहमद चुने गये हॉकी इंडिया के नये अध्यक्ष

मोहम्मद मुश्ताक अहमद को हॉकी इंडिया का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। हॉकी इंडिया की 8वीं सलाना बैठक और सोमवार को हुए चुनाव के बाद यह फैसला हुआ। वहीं, मणिपुर हॉकी के ग्यानेंद्रो निनगोमबैम सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जबकि हॉकी जम्मू और कश्मीर और हॉकी झारखंड के भोला नाथ सिंह वाइस प्रेसिडेंट होंगे। (पूरी खबर पढ़ें)

मोहम्मद आमिर खेलेंगे अब घरेलू क्रिकेट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूएई में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को टीम में नहीं चुना। मोहम्मद आमिर के एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर रखा गया। टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद आमिर ने अपनी खोई हुई फॉर्म और लय को हासिल करने के लिए अब घरेलू क्रिकेट का रुख किया है। (पूरी खबर पढ़ें)

करुण नायर पर एमएसके प्रसाद ने तोड़ी चुप्पी

करुण नायर को इंग्लैंड में एक भी मैच नहीं दिया गया था और इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैचों के लिये चुनी टीम से उन्हें शामिल नहीं करने के फैसले से लोग काफी नाराज हैं लेकिन मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने सोमवार को कहा कि इस खिलाड़ी को इस निर्णय के कारणों के बारे में बता दिया गया है। (पूरी खबर पढ़ें)

English summary :
Sports top headlines, latest news updates, news of the day from the sports world as on 2nd October'2018. The way to bring the BCCI to the realm of the Right to Information (RTI) is almost clear. Central Information Commission (CIC) has made its stand clear in this regard. On the other hand Shane Warne's book is in discussion even before it's release. Shane Warne has openly mentioned many things in his book, which will surely rise disputes.


Web Title: sports top headlines news in hindi 2nd october 2018

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे