Sports Top Headlines: क्रिकेट में जीत से एक विकेट दूर टीम इंडिया, एशियाड में आज और पदकों की उम्मीद

By विनीत कुमार | Published: August 22, 2018 07:15 AM2018-08-22T07:15:04+5:302018-08-22T07:15:04+5:30

Sports top Headlines: खेल जगत में कौन सी खबरें रही मंगलवार (21 अगस्त) को छाई और आज किन खबरों पर रहेंगी निगाहें...

sports top headlines news in hindi 22nd august 2018 and updates | Sports Top Headlines: क्रिकेट में जीत से एक विकेट दूर टीम इंडिया, एशियाड में आज और पदकों की उम्मीद

Sports Headlines

नई दिल्ली, 22 अगस्त: जोस बटलर-बेन स्टोक्स के प्रयास और फिर आखिर में आदिल राशिद और स्टुअर्ट ब्रॉड के संघर्ष की बदौलत इंग्लैंड अपनी हार एक दिन और टालने में कामयाब हो गया है। भारत की ओर से मिले 521 के लक्ष्य के सामने इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट खोकर 311 रन बना लिये हैं। मेजबान को जीत के लिए अभी भी 210 रनों की जरूरत है। जबकि इंग्लैंड का केवल एक विकेट शेष है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक आदिश राशिद 55 गेंदों पर 30 रन और जेम्स एंडरसन 16 गेंदों पर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

एशियन गेम्स का तीसरा दिन भारत के लिए रहा शानदार

एक स्कूली बच्चा अपनी परिपक्वता का परिचय देकर स्वर्ण पदक हासिल करता है, एक अनुभवी खिलाड़ी रजत पदक अपने नाम करता है और शौकिया तौर पर खेलने वाला एक वकील कांस्य पदक जीतने में सफल रहता है। यह कहानी है 18वें एशियाई खेल-2018 के तीसरे दिन की है जिसमें भारत की तरफ से निशानेबाजों ने दबदबा बनाये रखा। (पूरी खबर पढ़ें)

एलेस्टेयर कुक चौथे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के चौथे मैच से बाहर रह सकते हैं। चौथा टेस्ट साउथैम्पटन में खेला जाना है। 'डेली मेल' की एक रिपोर्ट के अनुसार कुक तीसरी बार पिता बनने वाले हैं और इस कारण वह चौथा मैच नहीं खेल पायेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुक की पत्नी एलीस हंट 30 अगस्त को बच्चे को जन्म दे सकती हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

कजाकिस्तान पर 21-0 की जीत

 भारतीय महिला हॉकी टीम की चार खिलाड़ियों ने हैट्रिक बनाई जिससे टीम ने एशियाई खेलों में मंगलवार को यहां कजाकिस्तान की कमजोर टीम को 21-0 से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पूल बी के मैच में भारत ने 18 खिलाड़ियों को आजमाया जिसमें से 10 गोल करने में सफल रहीं। (पूरी खबर पढ़ें)

Web Title: sports top headlines news in hindi 22nd august 2018 and updates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे