Sports Top Headlines: हॉकी विमेंस वर्ल्ड कप में भारत के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला, पढ़ें बड़ी खेल खबरें

By विनीत कुमार | Updated: July 29, 2018 07:11 IST2018-07-29T07:11:55+5:302018-07-29T07:11:55+5:30

खेल की किन खबरों ने शनिवार (28 जुलाई) को मचाई हलचल और आज क्या होगा मैदान पर, पढ़िए खेल की हर बड़ी खबर यहां एक साथ...

sports top headlines news 29th july 2018 and updates | Sports Top Headlines: हॉकी विमेंस वर्ल्ड कप में भारत के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला, पढ़ें बड़ी खेल खबरें

खेल की बड़ी खेल खबरें

नई दिल्ली, 29 जुलाई: विमेंस हॉकी वर्ल्ड कप में आज भारत के सामने 'करो या मरो' की स्थिति है। भारतीय महिला टीम को अमेरिका से भिड़ना है। यह मैच आज रात 9.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, काउंटी क्रिकेट के टी20 में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल का धमाकेदार शतक भी सुर्खियों में रहा।

हॉकी विमेंस वर्ल्ड कप: भारत से अमेरिका का मुकाबला

महिला हॉकी वर्ल्ड कप-2018 के अपने आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम रविवार को अमेरिका से भिड़ेगी तो उसकी नजरें क्वॉर्टर फाइनल की रेस में बने रहने की होगी। पूल-बी में मौजूद भारत को अगर टूर्नामेंट में बने रहना है तो उसे हर हाल में ड्रॉ या फिर जीत हासिल करना होगा। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में ड्रॉ खेला था जबकि उसके बाद आयरलैंड के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था। (पूरी खबर पढ़ें)

कोहली के बारे में डेल स्टेन ने कही बड़ी बात

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ आलोचकों के विराट कोहली के बहुत असरदार साबित नहीं होने की बात को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन सबसे बड़ी गलती करार दिया है। डेल स्टेन ने कहा कि अगर इंग्लैंड कोहली को हल्के में लेता ये वाकई बड़ी गलती होगी। साथ ही स्टेन ने यह भी कहा कि कोहली इस सीरीज में अच्छी लय में नजर आएंगे। इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज 1 अगस्त से शुरू हो रहा है। (पूरी खबर पढ़ें)

कॉमनवेल्थ गेम्स के भारतीय दल पर जुर्माना

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में इस साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान खेल गांव में कमरों और दूसरी चीजों को नुकसान पहुंचाने के लिए भारतीय दल पर 73,988 रुपये जुर्माना लगाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार अप्रैल में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान खेल गांव के कुछ उन कमरों में रखी कुछ चीजों को नुकसान पहुंचा। (पूरी खबर पढ़ें)

मार्टिन गप्टिल ने तूफानी बैटिंग से मचाया कोहराम

न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट के टी20 ब्लास्ट में अपनी तूफानी बैटिंग से कोहराम मचा दिया। गप्टिल ने शुक्रवार को वोरसेस्टरशर की तरफ से नॉर्थम्पटनशर के खिलाफ महज 38 गेंदों में 102 रन की जोरदार पारी खेली। गप्टिल ने अपना शतक महज 35 गेंदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से ठोक दिया। (पूरी खबर पढ़ें)

'आदिल राशिद पर घमासान गैर जरूरी'

इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम ने कहा कि स्पिनर आदिल राशिद को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए घरेलू टीम में चुने जाने से उठा विवाद गैर जरूरी है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हालांकि इसे 'हास्यास्पद' करार दिया था। वहीं पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को भी लगता है कि राशिद को टीम में चुना जाना काउंटी क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है। (पूरी खबर पढ़ें)

Web Title: sports top headlines news 29th july 2018 and updates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे