Sports Top Headlines: IPL-2018 का फाइनल आज, पढ़िए दिन की बड़ी खेल खबरें

By विनीत कुमार | Updated: May 27, 2018 07:22 IST2018-05-27T07:22:58+5:302018-05-27T07:22:58+5:30

खेल की हर बड़ी हलचल पढ़ें यहां एक जगह, जानिए क्या हुआ खेल के मैदान में 26 मई (शनिवार) को और साथ ही आज क्या है खेल के मैदान पर खास...

sports news top headlines of 26th may 2018 and ipl 2018 final updates | Sports Top Headlines: IPL-2018 का फाइनल आज, पढ़िए दिन की बड़ी खेल खबरें

Sports Headlines

नई दिल्ली, 27 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 का फाइनल में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में सभी की नजरें इस मुकाबले पर होगी। चेन्नई ने दो बार आईपीएल खिताब जीता है जबकि सनराइजर्स ने यह खिताब एक बार फिर जीता है।

आईपीएल का फाइनल आज

आईपीएल-2018 का फाइनल आज शाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश में जुटी चेन्नई 2016 की चैम्पियन सनराइजर्स से पहले क्वालीफायर मुकाबले के पांच दिन बाद खेलेगी। चेन्नई की टीम के पास जहां एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं वहीं, सनराइजर्स की ताकत उनके बॉलर हैं।

क्रिकेट में फिर फिक्सिंग का जिन्न!

क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का जिन्न एक बार सामने आया है। टीवी चैनल अल जजीरा ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए दावा किया है कि श्रीलंका के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दो टेस्ट मैच फिक्स थे। इसमें एक पिछले साल जुलाई भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया एक मैच भी शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार मैच फिक्सर्स को तीसरा टेस्ट मैच फिक्स करने की कोशिश और इसके बारे में बात करते हुए भी कैमरे पर पकड़ा गया। फिक्सिंग की ये पूरी कोशिश पिच को प्रभावित करके करने की थी। (पूरी खबर पढ़ें)

कोलकाता की हार के बावजूद दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड

दूसरे क्वॉलिफायर में हार के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में वैसे तो कार्तिक ने 8 रन ही बनाए लेकिन इसके साथ ही वह एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर कप्तान बन गए। दिनेश कार्तिक ने इस सीजन में 16 मैच में 498 रन बनाते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा। (पूरी खबर पढ़ें)

भारत के इस फुटबॉल क्लब ने यूरोप में खरीदी टीम

दिल्ली स्थित सुदेवा फुटबॉल क्लब ने स्पैनिश लीग की एक थर्ड डिविजन टीम सीडी ओलिंपिक डि जाटिवा (C.D Olimpic de Xativa) को खरीद लिया है। सुदेवा आई-लीग सेकेंड डिविजन टीम है। वैलेंसिया से 25 मिनट दूरी पर स्थित जाटिवा क्लब की एक प्रथम श्रेणी की टीम, एक रिजर्व टीम, तीन अंडर-19 टीम, दो अंडर-16 टीमें और कई अंडर-19 टीमें भी हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

Web Title: sports news top headlines of 26th may 2018 and ipl 2018 final updates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे