भारत के इस फुटबॉल क्लब ने यूरोप में खरीदी टीम, बना देश का पहला क्लब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 26, 2018 05:26 PM2018-05-26T17:26:54+5:302018-05-26T17:26:54+5:30

Sudeva Football Club: दिल्ली स्थित फुटबॉल क्लब ने एक यूरोपियन फुटबॉल क्लब खरीदकर कमाल कर दिया है

Sudeva Football Club bought C.D Olimpic de Xativa, a third division club in the Spanish League | भारत के इस फुटबॉल क्लब ने यूरोप में खरीदी टीम, बना देश का पहला क्लब

भारत के इस फुटबॉल क्लब ने यूरोप में खरीदी टीम, बना देश का पहला क्लब

नई दिल्ली, 26 मई: दिल्ली स्थित सुदेवा फुटबॉल क्लब ने स्पैनिश लीग की एक थर्ड डिविजन टीम सीडी ओलिंपिक डि जाटिवा (C.D Olimpic de Xativa) को खरीद लिया है। सुदेवा आई-लीग सेकेंड डिविजन टीम है। 

वैलेंसिया से 25 मिनट दूरी पर स्थित जाटिवा क्लब की एक प्रथम श्रेणी की टीम, एक रिजर्व टीम, तीन अंडर-19 टीम, दो अंडर-16 टीमें और कई अंडर-19 टीमें भी हैं। इससे भारतीय खिलाड़ियों को स्पेनिश फुटबॉल में खेलने के लिए एक स्थापित प्लेटफॉर्म है।

सुदेवा की योजना है कि हर सीजन में प्रत्येक खिलाड़ी कम से कम 35-40 मैच खेले, बिना इस बात की परवाह किए कि वह किसी टीम से खेल रहा है। इससे भारतीय और स्पैनिश कोचों के साथ ही ये अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाओं को एक साथ काम करने का मौका मिलेगा।

डिपोर्टिव ओलिंपिक, जिसका नाम बदलकर बाद में सीडी ओलिंपिक डि जाटिव हो गया, की स्थापना 1932 में हुई थी। ये टीम थर्ड डिविजन की टॉप टीमों में से एक रही है और सफलतापूर्वक टॉप-5 में रही है और सेगुंडा डिविजन प्लेऑफ में तीन बार पहुंच चुकी है।

कुछ दिन के गैप के बाद सीडी 1987-88 में थर्ड टियर में खेली। प्लेऑफ में लगातार तीन असफल सीजन के बाद 2010-11 सीजन में सीडी सेगुंडा बी डिविजन में 20 साल के लंबे अंतराल के बाद लौटी।

Web Title: Sudeva Football Club bought C.D Olimpic de Xativa, a third division club in the Spanish League

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे