IPL 2018: कोलकाता की हार के बावजूद दिनेश कार्तिक का कमाल, अपने नाम किया ये बेहतरीन रिकॉर्ड

Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक ने कोलकाता की हैदराबाद के हाथों हार के बावजूद अपने नाम किया एक खास रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 26, 2018 11:25 AM2018-05-26T11:25:36+5:302018-05-26T11:28:04+5:30

IPL 2018: Dinesh Karthik becomes highest run getter as keeper-captain in a single IPL season | IPL 2018: कोलकाता की हार के बावजूद दिनेश कार्तिक का कमाल, अपने नाम किया ये बेहतरीन रिकॉर्ड

दिनेश कार्तिक

googleNewsNext

नई दिल्ली, 26 मई: कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आईपीएल के दूसरे क्वॉलिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से 14 रन से हारकर इस सीजन से बाहर हो गई। जीत के लिए मिले 175 रन के जवाब में कोलकाता की टीम 160 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही सनराजर्स हैदराबाद की टीम फाइनल में पहुंच गई, जहां उसका मुकाबला 27 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। 

इस मैच में आखिरी ओवर में जीत के लिए कोलकाता को 19 रन की जरूरत थी लेकिन कोलकाता की टीम सिर्फ एक चौका ही लगा सकी जबकि उसने दो विकेट गंवाए। कार्लोस ब्रेथवेट के इस आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रन बने और केकेआर मैच 14 रन से गंवा बैठी।

हार के बावजूद दिनेश कार्तिक ने अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

इस मैच में हार के बावजूद कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में वैसे तो कार्तिक ने 8 रन ही बनाए लेकिन इसके साथ ही वह एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर कप्तान बन गए। दिनेश कार्तिक ने इस सीजन में 16 मैच में 498 रन बनाते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2009 में विकेटकीपर कप्तान के तौर पर 495 रन बनाए थे। (पढ़ें: IPL 2018: हैदराबाद की जीत में राशिद खान का धमाका, ऐसा करने वाले बने आईपीएल इतिहास में पहले खिलाड़ी)

वैसे चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी के पास दिनेश कार्तिक का ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहेगा। धोनी ने अब तक 15 मैचों में 455 रन बनाए हैं और अभी उन्हें 27 मई को फाइनल खेलना है। यानी, अगर धोनी फाइनल में 44 रन और बना लेते हैं तो वह कार्तिक का ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे।  (पढ़ें: IPL 2018, SRH Vs KKR: राशिद खान के दमदार खेल से कोलकाता को हराकर फाइनल में हैदराबाद)

दिनेश कार्तिक इस सीजन में कोलकाता के सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे और उसे प्लेऑफ तक ले जाने का श्रेय काफी हद तक उन्हें ही जाता है। लेकिन हैदराबाद के खिलाफ दूसरे क्वॉलिफायर में 175 रन क लक्ष्य के जवाब में वह नाकाम रहे और 6 गेंदों में 8 रन ही बना सके और यही कोलकाता की हार की वजह भी बना।

Open in app