Sports Top Headlines: क्वालिफायर 2 में हैदराबाद से होगा कोलकाता का सामना, पढ़ें दिन की बड़ी खेल खबरें

By सुमित राय | Updated: May 24, 2018 08:07 IST2018-05-24T08:07:58+5:302018-05-24T08:07:58+5:30

खेल की हर खबर यहां पढ़िए। खेल के मैदान पर बुधवार (23 मई) को क्या-क्या हुआ और साथ ही जानिए, आज क्या कुछ होगा खेलों की दुनिया में...

Sports News and Top Headlines of 23th May 2018 and IPL Updates | Sports Top Headlines: क्वालिफायर 2 में हैदराबाद से होगा कोलकाता का सामना, पढ़ें दिन की बड़ी खेल खबरें

Sports News and Top Headlines of 23th May 2018 and IPL Updates

नई दिल्ली, 24 मई। दो बार आईपीएल खिताब अपने नाम करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स को 25 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को अब फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे क्वॉलिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना होगा। हैदराबाद को दो विकेट से हराकर चेन्नई ने मंगलवार को फाइनल में जगह बनाई थी।

कोलकाता ने दिखाया दम, राजस्थान को हराकर किया बाहर

पहले दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल की शानदार बल्लेबाजी और फिर मुश्किल क्षणों में बॉलर्स की दमदार वापसी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को 25 रनों से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम 4 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। इस हार के साथ रॉयल्स का आईपीएल का सफर थम गया है और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

इंग्लैंड को बराबरी की टक्कर देने उतरेगा ‘बेखौफ’ पाकिस्तान

पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर का मानना है कि उनकी बेखौफ टीम गुरुवार से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड पर दबाव बनाने के लिये पूरी तरह से तैयार है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरों पर जीत से वंचित रही इंग्लैंड टीम को अपनी सरजमीं पर खेलने का फायदा मिलेगा। विदेश दौरों पर पिछले 13 टेस्ट में वह जीत दर्ज नहीं कर सकी है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा, 'मैं थक गया हूं'

दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है। फैंस के लिए एक चौंकाने वाले फैसले में एबी डिविलियर्स ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके साथ ही क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार 34 वर्षीय एबी डिविलियर्स के 14 साल के क्रिकेट करियर का पटाक्षेप हो गया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

कोहली ने राज्यवर्धन सिंह की फिटनेस चुनौती को किया स्वीकार

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का 'फिटनेस चैलेंज' एक्सेप्ट कर लिया है। कोहली ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए अपनी फिटनेस दिखाई है। कोहली ने अपनी फिटनेस दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जिम में मेहनत करते नजर आ रहे हैं। कोहली ने इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए इसके लिए तीन लोगों को नॉमिनेट किया है। (यहां जानिए कोहली ने किसे किया नॉमिनेट)

बैडमिंटन: जापान के खिलाफ 0-5 की हार से भारतीय टीम उबेर कप से बाहर

भारत की युवा महिला बैडमिंटन टीम ग्रुप ए मैच में बुधवार को पांच बार के चैंपियन जापान के खिलाफ 0-5 की शिकस्त के साथ उबेर कप फाइनल्स से बाहर हो गई। साइना नेहवाल ने भी इस दौरान अपने एकल मैच में चार मैच प्वाइंट गंवाए। भारत ने पिछले टूर्नामेंट में दो कांस्य पदक जीते थे लेकिन पीवी सिंधु और अश्विनी पोनप्पा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम शीर्ष वरीय टीम को कोई चुनौती नहीं दे पाई। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

अनुष्का से शादी के बाद कोहली की लाइफ में हुए कई बदलाव, किया खुलासा

अपनी बैटिंग और कप्तानी से विपक्षी टीम के खिलाड़ियों की नींद उड़ाने वाले विराट कोहली ने खुलासा किया है कि अनुष्का से शादी के बाद उनके बिहेवियर में काफी बदलाव आया है। इसके साथ ही विराट ने अपनी फैमिली प्लानिंग पर भी चर्चा की और पहली बार अपने भविष्य के बारे में खुलासा किया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

 

Web Title: Sports News and Top Headlines of 23th May 2018 and IPL Updates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे