एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा, 'मैं थक गया हूं'

AB de Villiers: एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 23, 2018 05:08 PM2018-05-23T17:08:55+5:302018-05-23T17:49:50+5:30

AB de Villiers announces retirement from international cricket | एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा, 'मैं थक गया हूं'

एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

googleNewsNext

नई दिल्ली, 23 मई: दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है। फैंस के लिए एक चौंकाने वाले फैसले में एबी डिविलियर्स ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके साथ ही क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार 34 वर्षीय एबी डिविलियर्स के 14 साल के क्रिकेट करियर का पटाक्षेप हो गया है।

डिविलियर्स ने कहा, 'अब थक गया हूं'

ट्विटर पर शेयर एक वीडियो संदेश में 'एबी डिविलियर्स ने कहा, 'मैंने तत्काल प्रभाव से सभी तरह की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे और 78 टी20 खेलने के बाद अब बाकी लोगों के लिए जगह लेने का समय है। मैंने अपनी बारी पूरी कर ली है और ईमानदारी से कहूं तो अब मैं थक गया हूं।'


उन्होंने कहा, 'ये एक मुश्किल निर्णय है, मैंने इसके बारे में काफी सोचा और अब भी अच्छी क्रिकेट खेलते हुए रिटायर हो रहा हूं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार सीरीज जीत के बाद, अब मुझे लगता है कि अलविदा कहने का यही सही समय है।' (और पढ़ें- डिविलियर्स ने संन्यास के बाद बना दिया ये रिकॉर्ड, सचिन भी नहीं कर सके हैं ऐसा)

एबीडी ने कहा, 'मेरे लिए ये चुनना सही नहीं होगा कि, मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए कब और किस फॉर्मेट में खेलूं। मेरे लिए ग्रीन और गोल्ड, या तो सबकुछ होना चाहिए या कुछ नहीं। मैं इन सालों के दौरान क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कोचों और स्टाफ का शुक्रगुजार रहूंगा। सबसे ज्यादा शुक्रिया मेरे करियर के दौरान मेरे साथ खेले साथी खिलाड़ियों को जाता है। मैं इनके समर्थन के बिना जो बना उसका आधा भी नहीं बन पाता।'

'ये कहीं और ज्यादा कमाई करने का मामला नहीं है, ये ऊर्जा खत्म होने और ये सोचने कि यही आगे बढ़ने की भी बात नहीं है। हर चीज का अंत होता है। दक्षिण अफ्रीका और दुनिया भर के क्रिकेट फैंस, आपकी उदारता और दयालुता के लिए शुक्रिया, और आज, आपकी समझ के लिए।' 

'मेरी विदेश में खेलने की कोई योजना नहीं है, वास्तव में, मैं उम्मीद करता हूं कि मैं घरेलू क्रिकेट में टाइटंस के लिए उपलब्ध रहूं। मैं फाफ डु प्लेसिस और दक्षिण अफ्रीका का हमेशा समर्थन करता रहूंगा।' (और पढ़ें- डिविलियर्स के संन्यास के फैसले से क्रिकेट की दुनिया हैरान, ट्विटर पर आए ऐसे रिएक्शन)

एबी डिविलियर्स हाल ही में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे और उन्होंने 19 मई को अपने आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 53 रन की पारी खेली थी। मिस्टर 360 के नाम से पहचाने जाने वाले एबी डिविलियर्स को क्रिकेट इतिहास के सबसे आक्रामक और शानदार बल्लेबाजों में से एक गिना जाता है।

एबी डिविलियर्स का इंटरनेशनल करियर

2003 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाले एबी डिविलियर्स ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 2005 में इंग्लैंड के ही खिलाफ अपना वनडे डेब्यू भी किया था। एबी डिविलियर्स ने अपने इंटरनेशनल करियर में 114 टेस्ट मैचों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए, जिनमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं।

उन्होंने 228 वनडे में 9577 रन बनाए, जिनमें 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं। 78 टी20 इंटनेशनल मैचों में एबीडी ने 1672 रन बनाए, जिनमें 10 अर्धशतक शामिल हैं।  एबी डिविलयर्स जैक कैलिस (11579) के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। 

डिविलियर्स का आईपीएल रिकॉर्ड

आईपीएल 2018 में भी एबी डिविलियर्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 6 अर्धशतकों की मदद और 174.54 के स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 141 मैचों में 150.93 के स्ट्राइक रेट से 3953 रन बनाए हैं, जिनमें 3 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं।

Open in app