Sports Top Headlines: बैंगलोर ने जिंदा रखी नॉकआउट के लिए उम्मीद, पढ़िए दिन की बड़ी खेल खबरें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 2, 2018 07:07 AM2018-05-02T07:07:33+5:302018-05-02T07:07:33+5:30

खेल की हर खबर यहां पढ़िए। खेल के मैदान पर मंगलवार (1 मई) को क्या-क्या हुआ और साथ ही जानिए, आज क्या कुछ होगा खेलों की दुनिया में...

sports news and top headlines 2nd may 2018 and ipl 2018 updates | Sports Top Headlines: बैंगलोर ने जिंदा रखी नॉकआउट के लिए उम्मीद, पढ़िए दिन की बड़ी खेल खबरें

Sports Top Headlines

नई दिल्ली, 2 मई। टिम साउथी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव की तिकड़ी की धारदार गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2018 के 31वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 14 रन से हराकर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को जीवंत रखा।

शानदार गेंदबाजी से आरसीबी ने मुंबई को 14 रनों से हराया

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (2/28) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 14 रनों से हरा दिया। बैंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी। बैंगलोर की आठ मैचों में यह तीसरी जीत है, जबकि मुंबई को इतने ही मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

आईपीएल में आज का मैच

आईपीएल में आज दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कागार पर खड़ी दिल्ली के लिए टीम के लिए अब हर मैच 'करो या मरो' की तरह है। दिल्ली के 8 मैचों से केवल 4 अंक हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स से 7 मैचों से 6 अंक हैं। उसके लिए भी प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए और अच्छे प्रदर्शन करने की जरूरत है।

सुप्रीम कोर्ट बीसीसीआई में 'एक राज्य एक वोट' आदेश पर पुनर्विचार के लिए तैयार

सुप्रीम कोर्ट बीसीसीआई में 'एक राज्य एक वोट' आदेश पर दोबारा विचार के लिए तैयार हो गया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि देश में जिन क्रिकेट सदस्यों ने एतिहासिक रोल निभाया है, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को हुई सुनवाई में यह भी साफ किया कि बीसीसीआई के लिए तैयार हो रहे संविधान के नए मसौदे में हो सकता है कि चयनकर्ताओं की संख्या केवल तीन तक सीमित नहीं हो। (पूरी खबर पढ़ें)

BCCI ने नहीं मानी द्रविड़ की बात

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ की सलाह को बीसीसीआई ने ठुकरा दिया है। राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई को कोचिंग मैनुअल को अपडेट करने की मांग की थी, लेकिन बोर्ड ने उनकी मांग को ठुकराते हुए अपने पुराने मैनुअल को जारी रखने का निर्णय लिया है। द्रविड़ ने तीन साल पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में जूनियर लेवल के कोचों को ट्रेनिंग देने के लिए तैयार मैनुअल को आउटडेटेड करार दिया था। (पूरी खबर पढ़ें)

ICC टेस्ट रैंकिंग: भारत अब भी टॉप पर

भारत ने आईसीसी की सलाना टेस्ट रैंकिंग में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए दक्षिण अफ्रीका से 13 रेटिंग्स से बढ़त बना ली है और अब भी नंबर-1 पर बना हुआ है। आईसीसी की ओर से मंगलवार को जारी हुई इस रैकिंग में 2014-15 तक के सीरीज के नतीजों को हटाकर 2015-16 और 2016-17 सीजन में खेले गए मैचों के नतीजे शामिल किए गए हैं। खास बात ये है कि बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ दिया है। बांग्लादेश 75 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर आ गया है जबिक यह पहली बार है जब वेस्टइंडीज फिसलकर टेस्ट रैकिंग में 9वें स्थान पर पहुंच गया है। (पूरी खबर पढ़ें)

हरेंद्र सिंह को बनाया गया भारतीय मेंस टीम का कोच

पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद स्रिजार्ड मारजेन को हटाकर हरेंद्र सिंह को नया कोच नियुक्त किया गया है। वहीं, नीदरलैंड्स के मारजेन को वापस भारतीय महिला टीम की कमान सौंप दी गई है। हॉकी इंडिया ने मंगलवार को यह घोषणा की। हरेंद्र सिंह इससे पहले महिला टीम के कोच थे। (पूरी खबर पढ़ें)

Web Title: sports news and top headlines 2nd may 2018 and ipl 2018 updates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे