ICC टेस्ट रैंकिंग: भारत अब भी टॉप पर, बांग्लादेश से पीछे वेस्टइंडीज पहली बार नौवें स्थान पर

बांग्लादेश आठवें स्थान पर आ गया है जबिक यह पहली बार है जब वेस्टइंडीज फिसलकर टेस्ट रैकिंग में 9वें स्थान पर पहुंच गया है।

By विनीत कुमार | Published: May 1, 2018 12:55 PM2018-05-01T12:55:22+5:302018-05-01T12:59:20+5:30

icc annual test ranking india at top while west indies at 9th position for first time | ICC टेस्ट रैंकिंग: भारत अब भी टॉप पर, बांग्लादेश से पीछे वेस्टइंडीज पहली बार नौवें स्थान पर

ICC Test ranking

googleNewsNext

नई दिल्ली, 1 मई: भारत ने आईसीसी की सलाना टेस्ट रैंकिंग में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए दक्षिण अफ्रीका से 13 रेटिंग्स से बढ़त बना ली है और अब भी नंबर-1 पर बना हुआ है। आईसीसी की ओर से मंगलवार को जारी हुई इस रैकिंग में 2014-15 तक के सीरीज के नतीजों को हटाकर 2015-16 और 2016-17 सीजन में खेले गए मैचों के नतीजे शामिल किए गए हैं। 

आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग लिस्ट में भारत के 125 रेटिंग्स हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका को पांच अंकों का नुकसान हुआ है और उसके अब 112 रेटिंग हैं। ऑस्ट्रेलिया 106 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है।

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ा

जारी रैंकिंग की खास बात ये है कि बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ दिया है। बांग्लादेश 75 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर आ गया है जबिक यह पहली बार है जब वेस्टइंडीज फिसलकर टेस्ट रैकिंग में 9वें स्थान पर पहुंच गया है। श्रीलंका छठे स्थान पर बना हुआ जबकि जिम्बाब्वे 2 रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर है।

टेस्ट दर्जा पा चुके अफगानिस्तान और आयरलैंड के नाम भी इस लिस्ट में अगले कुछ महीनों में शामिल कर लिए जाएंगे, जब वे अपना पहला टेस्ट खेलेंगे। आयरलैंड को अपना पहला टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ डबलिन में 11 से 15 मई के बीच खेलना है। वहीं, अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट बेंगलुरु में भारत के खिलाफ 14 से 18 जून के बीच खेलेगा। (और पढ़ें- IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स बनी टी20 में 100 जीत दर्ज करने वाली दुनिया की दूसरी टीम)

Open in app