खेल पंचाट ने आस्ट्रेलियाई तैराक जैक को फिर से प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने की अनुमति दी

By भाषा | Updated: September 17, 2021 10:01 IST2021-09-17T10:01:14+5:302021-09-17T10:01:14+5:30

Sports arbitration allows Australian swimmer Jack to compete again | खेल पंचाट ने आस्ट्रेलियाई तैराक जैक को फिर से प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने की अनुमति दी

खेल पंचाट ने आस्ट्रेलियाई तैराक जैक को फिर से प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने की अनुमति दी

लुसाने, 17 सितंबर (एपी) आस्ट्रेलियाइ तैराक शायना जैक को अपना प्रतिस्पर्धी करियर फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गयी है। डोपिंग मामले के कारण वह इस साल तोक्यो ओलंपिक में भाग नहीं ले पायी थी।

खेल पंचाट ने गुरुवार को कहा कि उसने विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) और आस्ट्रेलियाई संस्था का जैक पर दो के बजाय चार साल का प्रतिबंध लगाने की अपील नामंजूर कर दी है। जैक ने दो साल का प्रतिबंध जुलाई में पूरा कर दिया था।

पंचाट ने बयान में कहा, ‘‘जांच से पता चला है कि उन्होंने जानबूझकर या लापरवाही में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन नहीं किया।’’

जैक को 2019 में विश्व चैंपियनशिप से पहले एनाबोलिक पदार्थ लिंगेड्रोल के सेवन का दोषी पाया गया था। विश्व चैंपियनशिप 2017 में चार पदक जीतने वाली इस 22 वर्षीय तैराक ने डोपिंग से इन्कार किया था और मिलावट वाले पोषक पदार्थ को इसके लिये दोषी ठहराया था।

आस्ट्रेलियाई खेल पंचाट और वाडा ने उन पर चार साल का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sports arbitration allows Australian swimmer Jack to compete again

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे