दक्षिण कोरिया ने आईओसी के नियम के बाद ओलंपिक गांव से बैनर हटाये

By भाषा | Updated: July 17, 2021 15:30 IST2021-07-17T15:30:31+5:302021-07-17T15:30:31+5:30

South Korea removes banners from Olympic Village following IOC rules | दक्षिण कोरिया ने आईओसी के नियम के बाद ओलंपिक गांव से बैनर हटाये

दक्षिण कोरिया ने आईओसी के नियम के बाद ओलंपिक गांव से बैनर हटाये

सोल, 17 जुलाई (एपी) दक्षिण कोरिया की ओलंपिक समिति ने शनिवार को कहा कि उसने तोक्यो में ओलंपिक खेल गांव में लगे बैनर हटा दिये हैं जिसमें कोरिया और जापान के बीच 16वीं शताब्दी में हुए युद्ध का जिक्र किया गया था।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने इन बैनर को उकसाने वाला करार किया था।

दक्षिण कोरिया की ओलंपिक समिति ने आईओसी से यह वादा मिलने के बाद बैनर हटाने का फैसला किया कि स्टेडियम और ओलंपिक के अन्य स्थलों पर जापान के ‘उगते सूरज’ के झंडे पर भी प्रतिबंध लगाया जायेगा।

दक्षिण कोरिया के खिलाड़ियों के कमरों की बालकनी में ये बैनर लगे थे जिनका जापान के कुछ लोगों ने विरोध किया था। इन बैनर पर संदेश लिखा था, ‘‘मेरे पास अब भी पांच करोड़ कोरियाई लोगों का समर्थन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: South Korea removes banners from Olympic Village following IOC rules

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे