दक्षिण कोरिया ने अमेरिका का विजय अभियान थामा

By भाषा | Updated: October 22, 2021 11:14 IST2021-10-22T11:14:51+5:302021-10-22T11:14:51+5:30

South Korea ends America's conquest | दक्षिण कोरिया ने अमेरिका का विजय अभियान थामा

दक्षिण कोरिया ने अमेरिका का विजय अभियान थामा

कन्सास सिटी, 22 अक्टूबर (एपी) अमेरिका की महिला फुटबॉल टीम का अपनी घरेलू धरती पर लगातार 22 मैच जीतने का अभियान दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार की रात को रोक दिया। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच गोलरहित बराबर छूटा।

अमेरिका की टीम घरेलू धरती पर लगातार सर्वाधिक जीत दर्ज करने के अपने पिछले रिकार्ड की बराबरी करने से केवल एक जीत दूर थी। उसने अप्रैल 1993 से फरवरी 1996 के बीच लगातार 23 मैच जीते थे।

अमेरिकी महिला टीम का विजय अभियान भले ही थम गया लेकिन वह पिछले 61 मैचों से घरेलू धरती पर अजेय है। इनमें से 55 मैचों में उसने जीत हासिल की जबकि छह मैच ड्रा रहे। यह घरेलू धरती पर पिछले 60 मैचों में पहला अवसर है जबकि टीम गोल करने में नाकाम रही।

दक्षिण कोरिया की गोलकीपर यून यंग गेयुल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा आठ बचाव किये। इनमें 76वें मिनट में लगाया गया कार्ली लॉयड का शॉट भी शामिल है जो टीम की तरफ से 315वां मैच खेल रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: South Korea ends America's conquest

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे