कोई और विकल्प नहीं होने पर स्मिथ को मिल सकती है कप्तानी : चैपल

By भाषा | Published: January 21, 2021 06:33 PM2021-01-21T18:33:39+5:302021-01-21T18:33:39+5:30

Smith may get captaincy if there is no other option: Chappell | कोई और विकल्प नहीं होने पर स्मिथ को मिल सकती है कप्तानी : चैपल

कोई और विकल्प नहीं होने पर स्मिथ को मिल सकती है कप्तानी : चैपल

सिडनी, 21 जनवरी पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा कि टिम पेन का कोई विकल्प नहीं होने पर 2018 में गेंद से छेड़खानी प्रकरण में शामिल होने के बावजूद स्टीव स्मिथ को फिर आस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया जा सकता है ।

पेन की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम को भारत ने टेस्ट श्रृंखला में 2 . 1 से हराया ।

चैपल ने ‘वाइड वर्ल्ड आफ स्पोटर्स ’ से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि अगर परिस्थितियां ऐसी बनी तो उसे फिर कप्तान बनाया जा सकता है ।’’

उन्होंने सवाल दागा कि डेविड वॉर्नर के कप्तान बनने पर आजीवन प्रतिबंध है लेकिन स्मिथ पर क्यों नहीं है जबकि गेंद से छेड़खानी मामले में उनकी भूमिका बड़ी थी ।

उन्होंने कहा ,‘‘स्मिथ और वॉर्नर एक श्रेणी में क्यो नहीं है । स्मिथ पर कप्तानी के लिये 24 महीने का ही प्रतिबंध क्यों लगाया गया , वॉर्नर पर आजीवन प्रतिबंध क्यो है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Smith may get captaincy if there is no other option: Chappell

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे