सावधानी से स्थिति पर नजर रखी जानी चाहिए: ओलंपिक पर कोरोना के खतरे पर अभिनव बिंद्रा

By भाषा | Published: March 5, 2020 08:09 AM2020-03-05T08:09:25+5:302020-03-05T08:09:25+5:30

Abhinav Bindra on coronavirus threat: चीन के वुहान में कोरोना वायरस का पहला मामला मिला था जिसके बाद इसके संक्रमण से 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी जबकि 94,000 लोग इसकी चपेट में हैं

Situation should be carefully monitored: Abhinav Bindra on coronavirus threat to Tokyo Olympics | सावधानी से स्थिति पर नजर रखी जानी चाहिए: ओलंपिक पर कोरोना के खतरे पर अभिनव बिंद्रा

अभिनव बिंद्रा ने कोरोना वायरस से पैदा हुई स्थिति पर नजर रखने को कहा (File Photo)

Highlightsटोक्यो ओलंपिक 2020 का आयोजन 24 जुलाई से होना हैकोरोना वायरस से चीन में लगभग 3000 लोगों की मौत हो चुकी है

गुरुग्राम: पूर्व भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने बुधवार को यहां कहा कि टोक्यो ओलंपिक के मद्देनजर खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण से दुनियाभर में बढ़ते मामलों से उत्पन्न हो रही स्थिति पर सावधानीपूर्वक लगातार निगरानी रखी जानी चाहिए।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मंगलवार को कहा था कि कोरोना वायरस के खतरे के बाद भी टोक्यो ओलंपिक की तैयारी ‘पूरी तेजी’ से चल रही। चीन के वुहान में कोरोना वायरस का पहला मामला मिला था जिसके बाद इसके संक्रमण से 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी जबकि 94,000 लोग इसकी चपेट में हैं।

बिंद्रा ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘यह ऐसी स्थिति है जिस पर निगरानी रखनी होगी, इस पर आज कोई फैसला नहीं किया जा सकता। यह पूरी प्रणाली की सावधानी से निगरानी करने जैसा है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ओलंपिक 24 जुलाई से शुरु होगा, ऐसे में अभी समय है।’’

ओलंपिक में भारत के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी बिंद्रा ने कहा, ‘‘ आईओसी और विश्व स्वास्थ्य संगठन इस पर नजर रखे है। इस पर कुछ फैसला लेने के लिए वे सर्वश्रेष्ठ लोग हैं।’’ 

Web Title: Situation should be carefully monitored: Abhinav Bindra on coronavirus threat to Tokyo Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे