दिसंबर में बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग का चुनाव लड़ेगी सिंधू

By भाषा | Updated: November 23, 2021 10:50 IST2021-11-23T10:50:02+5:302021-11-23T10:50:02+5:30

Sindhu to contest BWF Athletes Commission election in December | दिसंबर में बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग का चुनाव लड़ेगी सिंधू

दिसंबर में बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग का चुनाव लड़ेगी सिंधू

नयी दिल्ली, 23 नवंबर भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू 17 दिसंबर से स्पेन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के दौरान बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग का चुनाव लड़ेगी ।

मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधू इस समय बाली में इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट खेल रही है ।वह छह पदों के लिये नामित नौ खिलाड़ियों में से एक हैं ।

खेल की शीर्ष ईकाई ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ एथलीट आयोग (2021 से 2025) का चुनाव 17 दिसंबर 2021 को टोटल एनर्जीज बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप के साथ स्पेन में होगा । मौजूदा खिलाड़ियों में से सिर्फ सिंधू दोबारा चुनाव के लिये खड़ी होंगी । उन्हें पहले 2017 में भी चुना गया था । वह इस चक्र के लिये छह महिला प्रतिनिधियों में से एक है ।’’

सिंधू के साथ इंडोनेशिया की महिला युगल खिलाड़ी ग्रेसिया पोली भी होंगी जो तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता रही हैं ।

सिंधू को मई में आईओसी के ‘बिलीव इन स्पोटर्स ’ अभियान के लिये भी एथलीट आयोग में चुना गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sindhu to contest BWF Athletes Commission election in December

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे