सिंधू, श्रीकांत और समीर की डेनमार्क ओपन में अच्छी शुरुआत

By भाषा | Updated: October 19, 2021 18:44 IST2021-10-19T18:44:30+5:302021-10-19T18:44:30+5:30

Sindhu, Srikanth and Sameer get off to a good start at Denmark Open | सिंधू, श्रीकांत और समीर की डेनमार्क ओपन में अच्छी शुरुआत

सिंधू, श्रीकांत और समीर की डेनमार्क ओपन में अच्छी शुरुआत

ओडेन्से, 19 अक्टूबर दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने  डेनमार्क ओपन विश्व टूर सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में तुर्की की नेसलिहान यिजिट के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत की।

किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा ने भी टूर्नामेंट में अपना सफर जीत के साथ शुरू किया।

मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधू को विश्व रैंकिंग में 29वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी के खिलाफ महिला एकल मुकाबले में 21-12, 21-10 से जीत दर्ज करने में महज 30 मिनट का समय लगा।

तोक्यो ओलंपिक के बाद सुदिरमन कप और उबेर कप फाइनल्स से बाहर रहने वाली चौथी वरीयता प्राप्त इस भारतीय खिलाड़ी का दूसरे दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगामरूगफान से सामना होगा।

पूर्व चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत और भारत के ही समीर वर्मा ने भी यहां टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में जीत के साथ शुरुआत की ।

श्रीकांत ने 2017 में यहां खिताब जीता था । उन्होंने हमवतन बी साई प्रणीत को 30 मिनट में 21-14, 21-11 से हराया । वहीं 28वीं रैंकिंग वाले समीर ने थाईलैंड के 21वीं रैंकिंग वाले कुन्लावुट विदितसर्न को 21-17, 21-14 से मात दी ।

दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत का सामना दूसरे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान के केंतो मोमोता से हो सकता है । वहीं समीर डेनमार्क के तीसरी वरीयता प्राप्त एंडर्स एंटोंसेन से खेल सकते हैं ।

पुरुष युगल में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन हालांकि मिला-जुला रहा।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड की कैलम हेमिंग और स्टीवन स्टॉलवुड की जोड़ी को 23-21, 21-15 से हराया, तो वहीं एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने बेन लेन और सीन वेंडी की इंग्लैंड की दुनिया की 17वें नंबर की जोड़ी को 21-19 21-15 से शिकस्त दिया।

मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को हालांकि पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें मलेशिया के गो जे फेइ और नूर इजुद्दीन ने 21-18, 21-11 से हराया ।

विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज सिंधू को अपने मुकाबले में ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा।

उन्होंने पहले गेम में 5-4 से बढ़त हासिल करने के बाद आसानी से इसे अपने नाम किया।

दूसरे गेम की शुरुआत में वह 1-3 से पिछड़ रही थी लेकिन फिर वापसी कर 10-4 की बढ़त हासिल की। यिजिट ने हालांकि लगातार चार अंक हासिल कर स्कोर 10-9 कर दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद अपने खेल के स्तर को ऊंचा करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sindhu, Srikanth and Sameer get off to a good start at Denmark Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे