सीगफ्रीड एकमैन पाकिस्तान के नये हॉकी कोच नियुक्त

By भाषा | Updated: December 10, 2021 16:52 IST2021-12-10T16:52:38+5:302021-12-10T16:52:38+5:30

Siegfried Ekman appointed new hockey coach of Pakistan | सीगफ्रीड एकमैन पाकिस्तान के नये हॉकी कोच नियुक्त

सीगफ्रीड एकमैन पाकिस्तान के नये हॉकी कोच नियुक्त

कराची, 10 दिसंबर पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने नीदरलैंड के सीगफ्रीड एकमैन को साल 2026 तक के लिए अपनी सीनियर और जूनियर टीमों का मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने का करार किया है।

एकमैन पहले ही सीनियर टीम के साथ पर्यवेक्षक के रूप में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश रवाना हो चुके हैं और टूर्नामेंट के बाद टीम की बागडोर संभालेंगे।

पीएचएफ सचिव जनरल आसिफ बाजवा ने कहा, ‘‘ एकमैन एशियाई प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक और अधिकारी की भूमिका में होंगे। इस दौरान ख्वाजा जुनैद टीम के मुख्य कोच होंगे। एकमैन  इसके बाद राष्ट्रीय सीनियर टीम के लिए कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे और जूनियर खिलाड़ियों और अकादमी में भी सहायता करेंगे।’’

बासठ साल के एकमैन एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) के क्वालीफाइड कोच है और वह हाल ही में एफआईएच जूनियर विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी जूनियर खिलाड़ियों को परखने के लिए भुवनेश्वर में मौजूद थे। पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में 11वें स्थान पर रही थी।

एकमैन ने एक बयान में कहा कि फिलहाल वह पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं और उनके साथ संक्षिप्त चर्चा भी की है। वह पाकिस्तान हॉकी के लिए दीर्घकालिक और अल्पकालिक योजना तैयार करेंगे।

उन्होंने कहा, "जहां ओलंपिक और विश्व कप जैसे प्रमुख आयोजनों के लिए खिलाड़ियों का एक मजबूत समूह बनाना शुरू करना जरूरी है। इसके साथ ही देश में हॉकी को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान को कुछ अच्छे जीत की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Siegfried Ekman appointed new hockey coach of Pakistan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे