शुभंकर ने आखिरी दौर में 66 का शानदार कार्ड खेला, संयुक्त 30वें स्थान पर रहे

By भाषा | Updated: March 26, 2021 21:16 IST2021-03-26T21:16:19+5:302021-03-26T21:16:19+5:30

Shubhankar played a brilliant card of 66 in the last round, finishing joint 30th | शुभंकर ने आखिरी दौर में 66 का शानदार कार्ड खेला, संयुक्त 30वें स्थान पर रहे

शुभंकर ने आखिरी दौर में 66 का शानदार कार्ड खेला, संयुक्त 30वें स्थान पर रहे

नैरोबी, 26 मार्च भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने कीनिया सावान्नाह क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के चौथे दौर में शुक्रवार को छह बर्डी के साथ पांच अंडर 66 का शानदार स्कोर बनाया।

शर्मा ने छह बर्डी के साथ एक बोगी भी की। वह संयुक्त रूप से 30वें स्थान पर रहे। उन्होंने शुरुआती तीन दौर में 69-69-69 का कार्ड खेला था।

दूसरे और तीसरे दौर में 67 और 66 का कार्ड खेलने वाले गगनजीत भुल्लर आखिरी दौर पर अपनी लय बनाये रखने में सफल नहीं रहे और आखिरी दौर में 72 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 27वें से संयुक्त 42वें पायदान पर खिसक गये।

इससे पहले एसएसपी चौरसिया 75-66 के स्कोर से कट चूक गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shubhankar played a brilliant card of 66 in the last round, finishing joint 30th

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे