शुभंकर ने आसानी से कट हासिल किया

By भाषा | Updated: September 11, 2021 14:48 IST2021-09-11T14:48:50+5:302021-09-11T14:48:50+5:30

Shubhankar gets the cut easily | शुभंकर ने आसानी से कट हासिल किया

शुभंकर ने आसानी से कट हासिल किया

वेंटवर्थ (ब्रिटेन), 11 सितंबर भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने यहां बीएमडब्ल्यू पीजीए चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेलकर आसानी से कट में जगह बनायी।

पहले दौर में 70 का कार्ड खेलने वाले शुभंकर का कुल स्कोर पांच अंडर 139 है। वह शुरुआती दौर के कार्ड से संयुक्त रूप से 51वें स्थान पर चल रहे थे लेकिन दूसरे दौर के शानदार कार्ड से वह संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर पहुंच गये।

शुभंकर सत्र के अंत में होने वाली ‘रेस टू दुबई वर्ल्ड टूर चैम्पियनशिप’ के लिये क्वालीफाई करने की कोशिश में जुटे हैं जिसमें शीर्ष 60 गोल्फर जगह बनाते हैं। वह इसमें अभी 104वें स्थान पर हैं। यहां अच्छा नतीजा उन्हें शीर्ष 90 में पहुंचा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shubhankar gets the cut easily

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे